ETV Bharat / state

बोले JDU MLA गोपाल मंडल- 'जहरीली शराब से मौत के लिए लोग खुद जिम्मेदार'

बिहार में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों पर जदयू विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) ने विवादित बयान देते हुए कहा 'मर ही जाएंगे तो जनसंख्या घटेगा', जब सरकार ने शराब बंद कर दी तो लोग शराब क्यों पी रहे हैं? उन्होंने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराब के सभी ठेकों को बंद कर दिया लेकिन लोग तब भी नहीं मानते और अगर थानेदार चाह ले तो एक बूंद शराब नहीं बिकेगी. ये सब कुछ थानेदार चलाते हैं. उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.

MLA Gopal Mandal statement on suspicious death in Bihar
MLA Gopal Mandal statement on suspicious death in Bihar
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 9:30 AM IST

पटना: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) के बीच लगातार जहरीली शराब से लोगों की मौत (Death Due To Poisonous Liquor In Bihar) हो रही है. होली के बाद अभी तक बिहार में कथित जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 41 हो चुकी है. भागलपुर, बांका, मोतिहारी और सिवान में जहरीली शराब ने तांडव मचाया हुआ है. शराबबंदी के बावजूद बिहार में शराब धड़ल्ले से बिक रही है. इसको लेकर गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal Statement On Poisonous Liquor) ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे सिस्टम पर सवाल उठाया है. साथ ही कहा है कि जहरीली शराब से मौत के लिए लोग खुद जिम्मेदार हैं.

यह भी पढ़ें - होली में जमीन पर अधूरी रह गई तैयारी.. आसमान में खाक छानते रहे ड्रोन और हेलीकॉप्टर, 41 की मौत से उठे सवाल

भागलपुर में संदिग्ध स्थिति में 22 लोगों की मौत और मिल रही शराब की बोतलें के बीच विधायक गोपाल मंडल ने थानेदार और चौकीदार को दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा कि कहा कि जबतक चौकीदार और थानेदार नहीं सुधरेगा, शराबबंदी सफल नहीं होगी. सरकार के निर्देशों का पालन प्रशासन नहीं कर रहा है. उन्होंने डीआईजी और एसएसपी से मांग की कि चौकीदार और थानेदार को सुधारिए. यह सरकार को बदनाम करने की साजिश है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

जहरीली शराब से मौत के सवाल पर विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि लोग खुद अपनी गलती से जान दे रहे हैं तो कोई उसे कैसे रोकेगा. सरकार ने पूरी तहर से दारू का ठेका बंद कर दिया है. इसके बावजूद लोग शराब पीकर मर रहे हैं तो सरकार क्या करेगी. विधायक ने लोगों से अपील की है कि शराब पीना छोड़ दें, यह जान ले लेगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दबाव में काम नहीं करते हैं. उन्होंने काजवलीचक धमाके पर कहा कि यह धमाका पटाखे का नहीं, बम का था. किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश थी. पुलिस को उन बिंदुओं पर भी जांच करनी चाहिए.

मर ही जाएंगे तो जनसंख्या घटेगी : गोपाल मंडल ने कहा कि ऐसे ही लोग मरेंगे तो जनसंख्या घटेगी. यहां यह बताना भी जरूरी है कि यह पहली बार नहीं है जब गोपाल मंडल ने इस तरह का बयान दिया है. इससे पहले भी इसी साल 2 फरवरी को उन्होंने यह बात कही थी. ''नीतीश कुमार तो कह ही रहे हैं कि मरोगे. नकली दारू बना रहा है बेच रहा है, तो मरबे करेगा. पीता काहे है मरने के लिए..ये बात होना भी चाहिए, खाली भी जगह होना चाहिए ना..इसी तहर मरते जाएगा तो कुछ तो जनसंख्या घटते जाएगा ना. नीतीश कुमार बोल रहे हैं, हल्ला कर रहे हैं, बंद कर रहे हैं..फिर दारू बनाकर क्यों पीते हो.''- गोपाल मंडल, विधायक, जेडीयू

यह भी पढ़ें - जदयू विधायक गोपाल मंडल ने चिराग पासवान को बताया मानसिक रूप से बच्चा

यह भी पढ़ें - बिहार में जहरीली शराब से मौत! कांग्रेस की मांग- सभी पार्टियों से बात कर सरकार लाए शराबबंदी संशोधन कानून

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) के बीच लगातार जहरीली शराब से लोगों की मौत (Death Due To Poisonous Liquor In Bihar) हो रही है. होली के बाद अभी तक बिहार में कथित जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 41 हो चुकी है. भागलपुर, बांका, मोतिहारी और सिवान में जहरीली शराब ने तांडव मचाया हुआ है. शराबबंदी के बावजूद बिहार में शराब धड़ल्ले से बिक रही है. इसको लेकर गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal Statement On Poisonous Liquor) ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे सिस्टम पर सवाल उठाया है. साथ ही कहा है कि जहरीली शराब से मौत के लिए लोग खुद जिम्मेदार हैं.

यह भी पढ़ें - होली में जमीन पर अधूरी रह गई तैयारी.. आसमान में खाक छानते रहे ड्रोन और हेलीकॉप्टर, 41 की मौत से उठे सवाल

भागलपुर में संदिग्ध स्थिति में 22 लोगों की मौत और मिल रही शराब की बोतलें के बीच विधायक गोपाल मंडल ने थानेदार और चौकीदार को दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा कि कहा कि जबतक चौकीदार और थानेदार नहीं सुधरेगा, शराबबंदी सफल नहीं होगी. सरकार के निर्देशों का पालन प्रशासन नहीं कर रहा है. उन्होंने डीआईजी और एसएसपी से मांग की कि चौकीदार और थानेदार को सुधारिए. यह सरकार को बदनाम करने की साजिश है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

जहरीली शराब से मौत के सवाल पर विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि लोग खुद अपनी गलती से जान दे रहे हैं तो कोई उसे कैसे रोकेगा. सरकार ने पूरी तहर से दारू का ठेका बंद कर दिया है. इसके बावजूद लोग शराब पीकर मर रहे हैं तो सरकार क्या करेगी. विधायक ने लोगों से अपील की है कि शराब पीना छोड़ दें, यह जान ले लेगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दबाव में काम नहीं करते हैं. उन्होंने काजवलीचक धमाके पर कहा कि यह धमाका पटाखे का नहीं, बम का था. किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश थी. पुलिस को उन बिंदुओं पर भी जांच करनी चाहिए.

मर ही जाएंगे तो जनसंख्या घटेगी : गोपाल मंडल ने कहा कि ऐसे ही लोग मरेंगे तो जनसंख्या घटेगी. यहां यह बताना भी जरूरी है कि यह पहली बार नहीं है जब गोपाल मंडल ने इस तरह का बयान दिया है. इससे पहले भी इसी साल 2 फरवरी को उन्होंने यह बात कही थी. ''नीतीश कुमार तो कह ही रहे हैं कि मरोगे. नकली दारू बना रहा है बेच रहा है, तो मरबे करेगा. पीता काहे है मरने के लिए..ये बात होना भी चाहिए, खाली भी जगह होना चाहिए ना..इसी तहर मरते जाएगा तो कुछ तो जनसंख्या घटते जाएगा ना. नीतीश कुमार बोल रहे हैं, हल्ला कर रहे हैं, बंद कर रहे हैं..फिर दारू बनाकर क्यों पीते हो.''- गोपाल मंडल, विधायक, जेडीयू

यह भी पढ़ें - जदयू विधायक गोपाल मंडल ने चिराग पासवान को बताया मानसिक रूप से बच्चा

यह भी पढ़ें - बिहार में जहरीली शराब से मौत! कांग्रेस की मांग- सभी पार्टियों से बात कर सरकार लाए शराबबंदी संशोधन कानून

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.