पटनाः कभी लालू प्रसाद के खास रहे जदयू के विधायक ददन पहलवान का कहना है कि लालू परिवार में तेज प्रताप के साथ इंसाफ नहीं हुआ. उन्हें बड़ा बेटा होने के कारण लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे में कम से कम 50% सीट तो जरूर मिलनी चाहिए थी. लेकिन नहीं मिली. यही वजह हो कि तेज प्रताप नाराज हैं.
ददन यादव ने कहा कि राज परिवार में पहले बड़ा बेटा ही उत्तराधिकारी होता था. लेकिन यहां तो उल्टा हो रहा है. लालू परिवार में तेज प्रताप की नाराजगी किसी से छिपी नहीं है. तेज प्रताप ने लोकसभा चुनाव में अपने समर्थकों को चुनाव लड़ाने के लिए पार्टी से टिकट मांगी था लेकिन नहीं मिला. उसके बाद तीन स्थानों से लालू राबड़ी मोर्चा के उम्मीदवारों को उन्होंने खड़ा कर दिया है.
क्या बोले ददन पहलवान
तेज प्रताप ने अपने समर्थकों के लिए रोड शो करने की बात भी कही है. तेज प्रताप की नाराजगी पर जदयू और बीजेपी के नेता लगातार सहानुभूति जताते रहे हैं. अब कभी लालू यादव के खासम खास रहे फिलहाल जदयू के विधायक ददन यादव भी तेज प्रताप यादव के साथ हो रही पार्टी और परिवार में उपेक्षा पर अफसोस जता रहे हैं.
तेज प्रताप यादव पर बयान को लेकर पहले भी ददन यादव चर्चा में रहे हैं. अब एक बार फिर से उन्होंने तेज प्रताप को लेकर बयान दिया है. देखना है तेज प्रताप और आरजेडी इसे किस रूप में लेती है.