पटनाः दानापुर विधायक आशा सिन्हा बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गयी हैं. विधायक ने जनसम्पर्क अभियान शुरू करते हुए लोगों से वोट की अपील की. विधायक ने जीत के प्रति आश्वस्त होते हुए कहा कि दानापुर की जनता के लिए उन्होंने 15 सालों से जो काम किया है, वो यहां के लोग जानते हैं.
विधायक ने की जनता से वोट की अपील
दानापुर में पिछले 15 सालों से भाजपा से विधायक रही आशा सिन्हा ने विधानसभा चुनाव के लिए जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है. इसकी शुरुवात उन्होंने दानापुर बस स्टैंड से की. उसके बाद वो दानापुर के सदर बाजार और तकियापर तक लोगों से मिलकर अपने लिए वोट करने की अपील की.
![जेडीयू विधायक और कार्यकर्ता](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-151-jansmprk-pkg-bhc10132_07092020084850_0709f_1599448730_59.jpg)
इस जनसंपर्क अभियान में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उनके साथ थे. जनसंपर्क अभियान से उत्साहित विधायक आशा सिन्हा ने कहा कि दानापुर की जनता के लिए उन्होंने 15 सालों से जो काम किया है उसी आधार पर जनता उन्हें वोट देगी.
एमएलसी रीतलाल यादव लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव
बीजेपी विधायक दानापुर से लगातार 15 सालों से जीतती आ रही हैं. दानापुर की जनता के लिये विकास के कई काम किए हैं. जो बचे हुए विकास कार्य हैं उन्हें भी करने की बात कर रही हैं. लेकिन इस बार एमएलसी रीतलाल यादव ने भी दानापुर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, इसलिए उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.