पटना. घर से एके-47 राइफल (AK-47 Rifle), 26 गोलियां और हैंडग्रेनेड बरामदगी मामले में मोकामा के आरजेडी विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) जेल में बंद हैं. पिछले काफी समय से अनंत सिंह भले बेऊर जेल में कैद हैं, लेकिन इलाके में उनका रुतबा कम नहीं हुआ है. बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में कई मंत्री और विधायक के रिश्तेदार जहां हार गए हैं. वहीं, अपने पंचायत में अनंत सिंह का प्रभुत्व ऐसा है कि चुनाव ही नहीं होगा.
यह भी पढ़ें- Panchayat Election: 9 बजे तक 8% वोटिंग, मुजफ्फरपुर में दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मारपीट
मोकामा (Mokama) के बाहुबली विधायक का पैतृक इलाका बाढ़ अनुमंडल है. बाढ़ प्रखंड के नदांवा पंचायत में मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य और पंच किसी पद के लिए चुनाव की नौबत नहीं आई. सभी पदों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए. अनंत सिंह की भाभी मंजू देवी निर्विरोध मुखिया बनीं. मंजू देवी अनंत सिंह के चचेरे भाई स्व.कमलेश पहलवान की पत्नी हैं. अनंत सिंह और विवेका पहलवान पहले एक-दूसरे के विरोधी थे. इन दिनों दोनों साथ हैं, जिसका असर पंचायत चुनाव में दिखा है. मंजू देवी विवेका पहलवान की सगी भाभी हैं.
बीडीओ डॉ. नवकुंज कुमार ने बताया कि सभी पदों पर एक उम्मीदवार का नामांकन आखिरी समय तक रहा. नाम वापसी के बाद सभी निर्विरोध निर्वाचित माने गए हैं. सभी को प्रमाण पत्र काउंटिंग के दिन दिया जायेगा. बता दें कि बाढ़ प्रखंड में 8वें चरण में चुनाव होगा. यहां 24 नवंबर को मतदान होगा और 26-27 नवंबर को वोटों की गिनती होगी.
निर्विरोध मुखिया चुने जाने के बाद सभी प्रत्याशी मंजू देवी के घर पहुंचे और एक-दूसरे को फूलों की माला पहनाकर अबीर-गुलाल लगाया. इस दौरान दूसरी बार मुखिया बनीं मंजू देवी ने कहा कि मैं अपने पंचायत के लोगों के भरोसे पर खड़ा उतरने का प्रयास करूंगी. गांव में विकास के बहुत से काम किये जाने हैं. घर-घर तक विकास पहुंचाऊंगी.
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव का छठा चरण, मसौढ़ी में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी