पटना: बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष समारोह में भाग लेने जेल से भी एक विधायक पहुंचे. जीरादेई से माले के विधायक अमरजीत कुशवाहा कोर्ट के परमिशन से जेल से शताब्दी समारोह में शामिल हुए. सदन के 100 वर्ष पूरा होने पर उन्होंने कहा कि वे इस अवसर पर गौरवान्वित हैं. लेकिन लोकतंत्र को जितना मजबूत होना चाहिए अभी उतना हुआ नहीं है. सूबे में अफसरशाही हावी है, जनता की कौन कहे, जनप्रतिनिधियों को भी सम्मान नहीं मिल रहा है.
सरकार अगर निष्पक्ष जांच करे तो वे निर्दोष साबित होंगे
सीधे जेल से विधानसभा में शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होने पहुंचे जीरादेई के माले के विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि आज विधायकों को लेकर चर्चा हो रही है. लेकिन विधायकों को सम्मान नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनके ऊपर लगे तमाम आरोपों की निष्पक्ष जांच करे तो वे निर्दोष साबित होंगे.
ऊपर से तो बहुत कुछ कहा जाता है, बात हकीकत की अगल है
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में कहे गए संबोधन पर उन्होंने कहा कि ऊपरी तौर पर तो बहुत कुछ कहा जाता है. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है. जो आज लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं. वही आज लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं.