पटना: गोपालगंज स्थित बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक मिथिलेश तिवारी ने सत्तरघाट पुल मामले में तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. बीजेपी विधायक ने कहा कि तेजस्वी यादव पटना में बैठकर गलत बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के पद पर इस तरह के बयान से मैं हैरान हूं. मिथिलेश तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव को सुशील मोदी से नेता प्रतिपक्ष के पद की ट्रेनिंग लेनी चाहिए.
मिथिलेश तिवारी ने कहा कि मैं खुद स्थानीय विधायक होने के नाते इस मामले को विधानसभा में उठाऊंगा साथ ही दोषी इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी करूंगा. वहीं, तेजस्वी यादव की बयानबाजी और ट्वीट से बिहार की छवि को नुकसान पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को सुशील मोदी से नेता प्रतिपक्ष को किस बिंदु पर कब और कैसे बोलना है. इसकी ट्रेनिंग लेनी चाहिए.
नीतीश सरकार को बदनाम करने की कोशिश
बीजेपी विधायक तिवारी ने तेजस्वी यादव को घेरते हुए कहा कि एप्रोच रोड कटा है. मुख्य पुल को कोई क्षति नहीं पहुंचा है. आपके राज में तो बाढ़ के समय सड़क-पुल सब कुछ बह जाता था. जो अब संभव ही नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार को योजनाबद्ध तरीके से बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. पुल बनते समय अप स्प्रिंग में आर्म बना होता तो यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती.