ETV Bharat / state

दरभंगा एम्स की स्वीकृति पर मिथिलांचल के नेताओं ने मनाई होली, प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद

सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि मिथिला के केंद्र दरभंगा में 1264 करोड़ की लागत से 750 बेड वाला एम्स बनेगा. आजादी के बाद मिथिला और उत्तर बिहार के लोगों के लिए यह एक बहुत बड़ी सौगात है, जो मोदी जी ने दिया है. वहीं दरभंगा एम्स की मंजूरी मिलने के बाद सांसद के आवास पर एक दूसरे को गुलाल लगाया गया और मिठाइयां भी बांटी गई.

Darbhanga
Darbhanga
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 8:36 AM IST

Updated : Sep 16, 2020, 2:25 PM IST

पटना: दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा है कि वर्ष 2014 में मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने 2015-16 के केंद्रीय बजट में बिहार में दूसरे एम्स के निर्माण की घोषणा की थी और दूसरे एम्स के निर्माण की स्वीकृति मिथिला के केंद्र दरभंगा में दी गई, जिस पर आज कैबिनेट की मंजूरी मिल गई. दरभंगा एम्स की मंजूरी मिलने के बाद सांसद के आवास पर एक दूसरे को गुलाल लगाया गया और मिठाईयां भी बांटी गई.

दरभंगा
मिथिलांचल के नेताओं ने मनाई होली

'एम्स निर्माण के लिए उठाई आवाज'
सांसद ठाकुर ने कहा कि मिथिला के केंद्र दरभंगा में बनने वाला एम्स समस्त मिथिलावासियों के लिए वरदान साबित होगा. उन्होंने कहा कि अपने विधायक काल से ही दरभंगा में एम्स के निर्माण हेतु प्रयासरत रहा हूं और हर एक मंच से दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए आवाज उठाया हैं और दरभंगा की जनता के आशीर्वाद से सांसद बनने के बाद प्रथम बार लोकसभा में बोलते हुए दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए प्रश्न किया, जिसका विभागीय मंत्री ने सकारात्मक जवाब दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

खामियों को दूर करने पहुंचे अश्विनी चौबे
सांसद ने कहा कि लोकसभा में प्रश्न के उपरांत लगातार सभी स्तरों पर इसके निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए प्रयासरत रहा, इसी क्रम बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से मिलकर डीएमसीएच में 200 एकड़ जमीन देने के लिए आग्रह किया और माननीय मुख्यमंत्री जी ने तत्काल स्वीकृति दी. वहीं जमीन की उपलब्धता और जमीन से जुड़े तकनीकी खामियों को दूर करने हेतु केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे जी से स्वयं आकर स्थल का निरीक्षण करने का आग्रह किया और माननीय मंत्री जी ने स्वयं डीएमसीएच परिसर का निरीक्षण किया.

उन्होंने कहा कि कहा कि मिथिला के केंद्र दरभंगा में 1264 करोड़ की लागत से 750 बेड वाला एम्स बनेगा. आजादी के बाद मिथिला और उत्तर बिहार के लोगों के लिए यह एक बहुत बड़ी सौगात है, जो मोदी जी ने दिया है.

'एम्स के निर्माण से पीढ़ी दर पीढ़ी मिलेगा लाभ'
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि मिथिला के केंद्र दरभंगा में एम्स का निर्माण होना एक नए अध्याय आरंभ है जिसका लाभ पीढ़ी दर पीढ़ी मिथिला क्षेत्र के लोगों को मिलता रहेगा. उन्होंने कहा कि दरभंगा एम्स, दरभंगा सहित समस्त मिथिला के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगा जिससे निकट भविष्य में मिथिला क्षेत्र क्रांतिकारी परिवर्तन दिखेगा और विकास की रफ्तार तेज होगी. प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन होगा, जिससे लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा.

सीमावर्ती जिले को मिलेगा लाभ
गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि मुझे बहुत प्रसन्नता है कि परम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने दरभंगा एम्स निर्माण हेतु स्वीकृति दे दी है. उन्होंने कहा कि दरभंगा में एम्स निर्माण हो जाने से दरभंगा सहित उत्तर बिहार के 22 जिले, पड़ोसी देश नेपाल के 14 जिले और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती जिले के लोग लाभान्वित होंगे.

उत्तर बिहार के लिए बड़ी सौगात
पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने भी दरभंगा एम्स के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि दरभंगा सहित पूरे उत्तर बिहार के लिए एक बड़ी सौगात है. वहीं जल संसाधन मंत्री संजय झा ने भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जिद के कारण दरभंगा में बिहार का दूसरा एम्स का निर्माण होगा इसकी आकृति मिल गई.

पटना: दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा है कि वर्ष 2014 में मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने 2015-16 के केंद्रीय बजट में बिहार में दूसरे एम्स के निर्माण की घोषणा की थी और दूसरे एम्स के निर्माण की स्वीकृति मिथिला के केंद्र दरभंगा में दी गई, जिस पर आज कैबिनेट की मंजूरी मिल गई. दरभंगा एम्स की मंजूरी मिलने के बाद सांसद के आवास पर एक दूसरे को गुलाल लगाया गया और मिठाईयां भी बांटी गई.

दरभंगा
मिथिलांचल के नेताओं ने मनाई होली

'एम्स निर्माण के लिए उठाई आवाज'
सांसद ठाकुर ने कहा कि मिथिला के केंद्र दरभंगा में बनने वाला एम्स समस्त मिथिलावासियों के लिए वरदान साबित होगा. उन्होंने कहा कि अपने विधायक काल से ही दरभंगा में एम्स के निर्माण हेतु प्रयासरत रहा हूं और हर एक मंच से दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए आवाज उठाया हैं और दरभंगा की जनता के आशीर्वाद से सांसद बनने के बाद प्रथम बार लोकसभा में बोलते हुए दरभंगा में एम्स निर्माण के लिए प्रश्न किया, जिसका विभागीय मंत्री ने सकारात्मक जवाब दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

खामियों को दूर करने पहुंचे अश्विनी चौबे
सांसद ने कहा कि लोकसभा में प्रश्न के उपरांत लगातार सभी स्तरों पर इसके निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए प्रयासरत रहा, इसी क्रम बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से मिलकर डीएमसीएच में 200 एकड़ जमीन देने के लिए आग्रह किया और माननीय मुख्यमंत्री जी ने तत्काल स्वीकृति दी. वहीं जमीन की उपलब्धता और जमीन से जुड़े तकनीकी खामियों को दूर करने हेतु केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे जी से स्वयं आकर स्थल का निरीक्षण करने का आग्रह किया और माननीय मंत्री जी ने स्वयं डीएमसीएच परिसर का निरीक्षण किया.

उन्होंने कहा कि कहा कि मिथिला के केंद्र दरभंगा में 1264 करोड़ की लागत से 750 बेड वाला एम्स बनेगा. आजादी के बाद मिथिला और उत्तर बिहार के लोगों के लिए यह एक बहुत बड़ी सौगात है, जो मोदी जी ने दिया है.

'एम्स के निर्माण से पीढ़ी दर पीढ़ी मिलेगा लाभ'
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि मिथिला के केंद्र दरभंगा में एम्स का निर्माण होना एक नए अध्याय आरंभ है जिसका लाभ पीढ़ी दर पीढ़ी मिथिला क्षेत्र के लोगों को मिलता रहेगा. उन्होंने कहा कि दरभंगा एम्स, दरभंगा सहित समस्त मिथिला के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगा जिससे निकट भविष्य में मिथिला क्षेत्र क्रांतिकारी परिवर्तन दिखेगा और विकास की रफ्तार तेज होगी. प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन होगा, जिससे लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा.

सीमावर्ती जिले को मिलेगा लाभ
गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि मुझे बहुत प्रसन्नता है कि परम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने दरभंगा एम्स निर्माण हेतु स्वीकृति दे दी है. उन्होंने कहा कि दरभंगा में एम्स निर्माण हो जाने से दरभंगा सहित उत्तर बिहार के 22 जिले, पड़ोसी देश नेपाल के 14 जिले और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती जिले के लोग लाभान्वित होंगे.

उत्तर बिहार के लिए बड़ी सौगात
पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने भी दरभंगा एम्स के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि दरभंगा सहित पूरे उत्तर बिहार के लिए एक बड़ी सौगात है. वहीं जल संसाधन मंत्री संजय झा ने भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जिद के कारण दरभंगा में बिहार का दूसरा एम्स का निर्माण होगा इसकी आकृति मिल गई.

Last Updated : Sep 16, 2020, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.