ETV Bharat / state

बिहार की मिथिला पेंटिंग से सजेंगे जापान के रेलवे कोच

रेलवे के सूत्रों का कहना है कि जापान रेलवे ने इस संदर्भ में प्रशंसा भी की है और कहा जा रहा है कि जल्द ही जापान की ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर मिथिला (मधुबनी) पेंटिंग लगाई जाएंगी. सूत्रों का दावा है कि जापान की रेलवे ने भारत सरकार से इस संबंध में संपर्क साधा है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 7:21 PM IST

Updated : Dec 27, 2019, 7:53 PM IST

पटना: बिहार की प्रमुख लोक कला मिथिला पेंटिंग यूं तो पहले भी जापान पहुंच चुकी है, मगर इस बार इस पेंटिंग से भारतीय रेल की तरह जापान की ट्रेनों की बोगियों को भी सजाने की तैयारी चल रही है.

बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और पटना से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस की बोगियों को मिथिला पेंटिंग से सजाए जाने की विदेशों में भी प्रशंसा की जा रही है. इन दोनों ट्रेनों की बोगियों पर मिथिला पेंटिंग उकेरे जाने से ना केवल नए बोगियों को नया लुक मिला है, बल्कि इस लोक कला को जन-जन तक पहुंचाने में भी मदद मिल रही है. इससे मिथिला पेंटिंग को कई क्षेत्र के लोग जान और समझ भी रहे हैं. भारतीय रेल की इस पहल की विदेशों में भी प्रशंसा की जा रही है.

मिथिला पेंटिंग्स को मिली नई पहचान
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने भी एक ट्वीट कर लिखा है, 'मधुबनी स्टेशन को मिथिला पेंटिंग्स से सौंदर्यीकृत करने से इस प्रसिद्ध कला को नई पहचान मिली है, जिसकी प्रशंसा युनाइटेड नेशन की ओर से भी की गई. इस कला को और बढ़ावा देने के लिए दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति और पटना-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को भी इस पेंटिंग से सजाया गया है.'

जापान रेलवे ने की प्रशंसा
रेलवे के सूत्रों का कहना है कि जापान रेलवे ने इस संदर्भ में प्रशंसा भी की है तथा कहा जा रहा है कि जल्द ही जापान की ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर मिथिला (मधुबनी) पेंटिंग लगाई जाएंगी. सूत्रों का दावा है कि जापान की रेलवे ने भारत सरकार से इस संबंध में संपर्क साधा है कि उनके ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर मिथिला पेंटिंग किस तरह लगाई जाए.

पटना
मिथिला पेंटिंग्स से सजाया गया ट्रेन

'इस कदम से कई देश प्रभावित'
पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे की ओर से उठाए गए इन कदमों से मिथिला पेंटिंग और उससे जुड़े कलाकारों को देश-विदेश में एक नई पहचान मिली है. उन्होंने एक सूत्र का हवाला देते हुए बताया, 'विश्व के कई देशों के उच्चाधिकारी भी मिथिला पेंटिंग से काफी प्रभावित हुए हैं. अब वे भी अपने देशों में चलने वाली ट्रेनों को इस कला के माध्यम से सजाने की योजना बना रहे हैं.'

जापान में है मिथिला म्यूजियम
बता दें कि जापान में पहले से ही मिथिला पेंटिंग काफी लोकप्रिय है. जापान में दशकों पुराना मिथिला म्यूजियम भी है, जिसमें मधुबनी पेंटिंग की कलाकृतियां मौजूद हैं. जापान के निगाता में स्थापित इस मिथिला म्यूजियम की स्थापना हासेगावा ने की है. इस म्यूजियम में मधुबनी पेंटिंग की करीब 1500 कलाकृतियां रखी गई हैं. जापान के लोग यहां से ये पेंटिंग खरीदते भी हैं. हासेगावा इस सिलसिले में स्वयं कई बार मधुबनी आ चुके हैं. जापान के चर्चित कलाप्रेमी हासेगावा के निमंत्रण पर कई चर्चित मिथिला पेंटिंग कलाकार जापान जा चुके हैं. हासेगावा बिहार के कलाकारों से मधुबनी पेंटिंग खरीदते हैं.

पटना: बिहार की प्रमुख लोक कला मिथिला पेंटिंग यूं तो पहले भी जापान पहुंच चुकी है, मगर इस बार इस पेंटिंग से भारतीय रेल की तरह जापान की ट्रेनों की बोगियों को भी सजाने की तैयारी चल रही है.

बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और पटना से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस की बोगियों को मिथिला पेंटिंग से सजाए जाने की विदेशों में भी प्रशंसा की जा रही है. इन दोनों ट्रेनों की बोगियों पर मिथिला पेंटिंग उकेरे जाने से ना केवल नए बोगियों को नया लुक मिला है, बल्कि इस लोक कला को जन-जन तक पहुंचाने में भी मदद मिल रही है. इससे मिथिला पेंटिंग को कई क्षेत्र के लोग जान और समझ भी रहे हैं. भारतीय रेल की इस पहल की विदेशों में भी प्रशंसा की जा रही है.

मिथिला पेंटिंग्स को मिली नई पहचान
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने भी एक ट्वीट कर लिखा है, 'मधुबनी स्टेशन को मिथिला पेंटिंग्स से सौंदर्यीकृत करने से इस प्रसिद्ध कला को नई पहचान मिली है, जिसकी प्रशंसा युनाइटेड नेशन की ओर से भी की गई. इस कला को और बढ़ावा देने के लिए दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति और पटना-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को भी इस पेंटिंग से सजाया गया है.'

जापान रेलवे ने की प्रशंसा
रेलवे के सूत्रों का कहना है कि जापान रेलवे ने इस संदर्भ में प्रशंसा भी की है तथा कहा जा रहा है कि जल्द ही जापान की ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर मिथिला (मधुबनी) पेंटिंग लगाई जाएंगी. सूत्रों का दावा है कि जापान की रेलवे ने भारत सरकार से इस संबंध में संपर्क साधा है कि उनके ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर मिथिला पेंटिंग किस तरह लगाई जाए.

पटना
मिथिला पेंटिंग्स से सजाया गया ट्रेन

'इस कदम से कई देश प्रभावित'
पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे की ओर से उठाए गए इन कदमों से मिथिला पेंटिंग और उससे जुड़े कलाकारों को देश-विदेश में एक नई पहचान मिली है. उन्होंने एक सूत्र का हवाला देते हुए बताया, 'विश्व के कई देशों के उच्चाधिकारी भी मिथिला पेंटिंग से काफी प्रभावित हुए हैं. अब वे भी अपने देशों में चलने वाली ट्रेनों को इस कला के माध्यम से सजाने की योजना बना रहे हैं.'

जापान में है मिथिला म्यूजियम
बता दें कि जापान में पहले से ही मिथिला पेंटिंग काफी लोकप्रिय है. जापान में दशकों पुराना मिथिला म्यूजियम भी है, जिसमें मधुबनी पेंटिंग की कलाकृतियां मौजूद हैं. जापान के निगाता में स्थापित इस मिथिला म्यूजियम की स्थापना हासेगावा ने की है. इस म्यूजियम में मधुबनी पेंटिंग की करीब 1500 कलाकृतियां रखी गई हैं. जापान के लोग यहां से ये पेंटिंग खरीदते भी हैं. हासेगावा इस सिलसिले में स्वयं कई बार मधुबनी आ चुके हैं. जापान के चर्चित कलाप्रेमी हासेगावा के निमंत्रण पर कई चर्चित मिथिला पेंटिंग कलाकार जापान जा चुके हैं. हासेगावा बिहार के कलाकारों से मधुबनी पेंटिंग खरीदते हैं.

Intro:Body:

मिथिला पेंटिंग , बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस , राजधानी एक्सप्रेस , रेलमंत्री पीयूष गोयल , 'मधुबनी स्टेशन पर मिथिला पेंटिंग्स , जापान में  मिथिला पेंटिंग , मिथिला पेंटिंग , पूर्व-मध्य रेलवे , Mithila Painting, Bihar Sampark Kranti Express, Rajdhani Express, Railway Minister Piyush Goyal, 'Mithila Paintings at Madhubani Station, Mithila Painting in Japan, Mithila Painting, East-Central Railway

 


Conclusion:
Last Updated : Dec 27, 2019, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.