ETV Bharat / state

मीठापुर सब्जी मंडी को किया गया 70 फीट इलाके में शिफ्ट, 36 कट्ठा जमीन पर होगी सब्जियों की थोक बिक्री - etv bharat

पटना के मीठापुर सब्जी मंडी को न्यू बाईपास के 70 फीट के पास शिफ्ट कर दिया गया है. सभी थोक विक्रेता 70 फीट सब्जी मंडी में शिफ्ट हो गए हैं. इस जगह विक्रेताओं के लिए 36 कट्ठा जमीन है. पढ़ें रिपोर्ट..

मीठापुर सब्जी मंडी 70 फीट रोड में किया गया शिफ्ट
मीठापुर सब्जी मंडी 70 फीट रोड में किया गया शिफ्ट
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 8:30 PM IST

पटना: मीठापुर सब्जी मंडी के थोक विक्रेता को अब बेऊर थाना अंतर्गत न्यू बाईपास स्थित 70 फीट के पास शिफ्ट किया गया (Mithapur vegetable market shifted to 70 fit area in Patna) है. सब्जी विक्रेताओं के हितों और सुविधाओं का ध्यान में रखते हुए पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार को 70 फीट सब्जी मंडी का निरीक्षण किया. फीता काटकर नवनिर्मित सब्जी मंडी का उद्घाटन किया गया. गौरतलब है कि थोक विक्रेता संघ द्वारा न्यू बाईपास के 70 फीट के पास 36 कट्ठा जमीन किराया पर लिया गया है, जहां थोक विक्रेताओं द्वारा सब्जी मंडी का कार्य आज से सफल एवं सुचारू रूप से शुरू किया गया है. इसके लिए थोक विक्रेता संघ ने जिलाधिकारी की पहल एवं प्रेरणा को सराहनीय बताया.

यह भी पढ़ें- मुंगेर में जिला स्कूल के मैदान से हटाया गया सब्जी मंडी, बच्चों को अब खेलने में नहीं होगी परेशानी

मीठापुर की तुलना में 70 फीट के पास पर्याप्त जगह है, जहां बड़े-बड़े वाहनों के आसानी से आवागमन तथा परिसर में प्रवेश कर वाहनों के लगाने की व्यवस्था है. यहां वाहनों से सब्जी के लोडिंग और अनलोडिंग का कार्य काफी आसान हो गया है. साथ ही जाम की कोई समस्या पैदा नहीं होगी.

इस स्थल पर मात्र थोक विक्रेता की मंडी रहेगी, जिससे भीड़-भाड़ की समस्या नहीं होगी. इस सब्जी मंडी से ना केवल मीठापुर सब्जी मंडी के फुटकर विक्रेता बल्कि निकटवर्ती अन्य सब्जी मंडी के फुटकर विक्रेता आसानी से सब्जी लेकर कम समय में अपने जगह जा सकेंगे. मीठापुर सब्जी मंडी में अब मात्र फुटकर विक्रेता ही रह गए हैं. 70 फीट सब्जी मंडी में सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: मीठापुर सब्जी मंडी के थोक विक्रेता को अब बेऊर थाना अंतर्गत न्यू बाईपास स्थित 70 फीट के पास शिफ्ट किया गया (Mithapur vegetable market shifted to 70 fit area in Patna) है. सब्जी विक्रेताओं के हितों और सुविधाओं का ध्यान में रखते हुए पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार को 70 फीट सब्जी मंडी का निरीक्षण किया. फीता काटकर नवनिर्मित सब्जी मंडी का उद्घाटन किया गया. गौरतलब है कि थोक विक्रेता संघ द्वारा न्यू बाईपास के 70 फीट के पास 36 कट्ठा जमीन किराया पर लिया गया है, जहां थोक विक्रेताओं द्वारा सब्जी मंडी का कार्य आज से सफल एवं सुचारू रूप से शुरू किया गया है. इसके लिए थोक विक्रेता संघ ने जिलाधिकारी की पहल एवं प्रेरणा को सराहनीय बताया.

यह भी पढ़ें- मुंगेर में जिला स्कूल के मैदान से हटाया गया सब्जी मंडी, बच्चों को अब खेलने में नहीं होगी परेशानी

मीठापुर की तुलना में 70 फीट के पास पर्याप्त जगह है, जहां बड़े-बड़े वाहनों के आसानी से आवागमन तथा परिसर में प्रवेश कर वाहनों के लगाने की व्यवस्था है. यहां वाहनों से सब्जी के लोडिंग और अनलोडिंग का कार्य काफी आसान हो गया है. साथ ही जाम की कोई समस्या पैदा नहीं होगी.

इस स्थल पर मात्र थोक विक्रेता की मंडी रहेगी, जिससे भीड़-भाड़ की समस्या नहीं होगी. इस सब्जी मंडी से ना केवल मीठापुर सब्जी मंडी के फुटकर विक्रेता बल्कि निकटवर्ती अन्य सब्जी मंडी के फुटकर विक्रेता आसानी से सब्जी लेकर कम समय में अपने जगह जा सकेंगे. मीठापुर सब्जी मंडी में अब मात्र फुटकर विक्रेता ही रह गए हैं. 70 फीट सब्जी मंडी में सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.