पटना: बिहार सरकार ने 2 दिसंबर से इंटेंसिफाइड मिशन इंद्रधनुष अभियान के शुरुआत करने की घोषणा की है. राजधानी में स्वास्थ विभाग के वर्कशॉप का आयोजन किया गया. जिसका उद्धाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने किया. इस दौरान उन्होंने मिशन इंद्रधनुष अभियान पर चर्चा की.
2 दिसंबर 2019 से 2 मार्च 2020 तक चलेगा इंद्रधनुष अभियान
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत बिहार के 36 जिलों के 227 प्रखंड में बच्चों का टीकाकरण शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि कोई भी बच्चा टीका से वंचित न रह जाए.यह 2 दिसंबर 2019 से 2 मार्च 2020 तक चलाया जाएगा.
अभियान के तहत दिए जाएंगे सभी तरह के टीके
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने बच्चों के टीकाकरण पर जोर देते हुए कहा कि यह बहुत जरूरी है. शिशु स्वस्थ होगा तो समाज भी स्वस्थ होगा. उन्होंने कहा कि पिछली बार मिशन इंद्रधनुष काफी सफल रहा था. इस बार सभी तरह के टीके इस अभियान के तहत दिए जाएंगे.