पटना: प्रदेश में इन दिनों तेज रफ्तार का कहर आए दिन सामने आ रहा है. सड़क हादसे में लोगों की मौत और घायल होने के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला पटना से सटे बिहटा थाना इलाके का है जहां दिलावरपुर गांव के पास शुक्रवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई.
पढ़ें- Vaishali Road Accident: बोलेरो ने बाइक सवार तीन दोस्तों को मारी टक्कर, तीनों की मौके पर ही मौत
लापता युवक की सड़क हादसे में मौत: मृतक की पहचान बिक्रम थानाक्षेत्र के मोरियावा गांव निवासी चंद्रशेखर द्विवेदी के पुत्र रवि रंजन कुमार के रूप में हुई है. मृतक के पिता चंदशेखर द्विवेदी ने बताया कि कल गुरुवार की सुबह से ही रवि रंजन बिना घर से बताए हुए निकला हुआ था और अब बिहटा में उसकी मौत की खबर आई.
'हमलोगो ने काफी खोजबीन की लेकिन रवि नहीं मिला. शुक्रवार की सुबह पुलिस के द्वारा सूचना मिली कि उसकी सड़क हादसे में बिहटा में मौत हो गई है. कल से घर नहीं लौटा था और आज उसकी मौत की खबर पुलिस ने दी. '-चंद्रशेखर द्विवेदी, मृतक के पिता
जांच में जुटी पुलिस: फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. इधर मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार सदमे में है. इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गांव के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत की सूचना मिली थी. लिखित आवेदन थाने को दिया गया है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.