पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में लापता रेस्टोरेंट मालिक (Restaurant Owner) धनंजय सिंह अचानक घर लौट आए. काफी मशक्कत के बाद भी जब पुलिस उन्हें ढूंढ नहीं पाई तो कंकड़बाग थाने (Kankarbagh Police Station) में गुमशुदगी की रिपोर्ट को अपहरण के केस (Kidnapping Case) में तब्दील कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें- पटना पुलिस को उस एक शातिर की तलाश, जो स्नैचिंग का है 'मास्टर माइंड'
धनंजय सिंह के बेटे ने बताया कि उनके पापा मंगलवार की रात को ही घर लौटे हैं. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और उनसे पूछताछ की. थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) काफी डिप्रेशन में थे, जिसके चलते वो मुंबई चले गये थे और तीन दिन बाद मंगलवार की देर रात घर लौट आये. बुधवार को कोर्ट में धनंजय सिंह का बयान दर्ज करवा कर मामले को खत्म किया गया है.
बता दें कि पिछले शनिवार को पत्रकारनगर थाना क्षेत्र के तिलक नगर निवासी धनंजय सिंह जिनका कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पीसी कॉलोनी में पटना पटियाला रेस्टोरेंट भी है, वह अचानक गायब हो गये थे.
ये भी पढ़ें- नीलामी की गाड़ियां खरीदकर बुरे फंसे! अब रजिस्ट्रेशन के लिए DTO के लगा रहे चक्कर
परिवार के काफी खोजबीन करने के बाद कंकड़बाग थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. इसके बाद इस मामले में 24 घंटे बीत जाने के बाद इसे अपहरण की प्राथमिकी में बदल दिया गया था. पुलिस ने बताया कि ये घर से रेस्टोरेंट के लिए निकले थे, लेकिन रेस्टोरेंट में जाने के बाद वो वहां से मुंबई चले गये और मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया था.