ETV Bharat / state

Patna News: CCTV में गाड़ी चलाते दिखे NMCH के लापता डॉक्टर संजय कुमार, गांधी सेतु पर कार को रोका और... - एनएमएसीएच के लापता डॉक्टर संजय कुमार

पटना एनएमसीएच के एचओडी डॉ. संजय कुमार पिछले तीन दिनों से गायब हैं. वहीं पुलिस और परिजन खोजबीन में लगे हुए हैं लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. इस बीच सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें वह कार चलाते नजर आ रहे हैं. पढे़ं पूरी खबर...

पटना में सीसीटीवी में  कैद  हुए डॉ संजय
पटना में सीसीटीवी में कैद हुए डॉ संजय
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 12:51 PM IST

पटना में डॉ संजय का दिखा सीसीटीवी विजुअल

पटना: एनएमएसीएच के लापता डॉक्टर संजय कुमार (Missing NMCH Doctor Sanjay Kumar) का पता लगाने में जुटी पटना पुलिस को अब कोई ठोक सुराग हाथ नहीं लग पा रहा है. परिजन जहां पुलिस को नाकाम बता रहे हैं, वहीं पुलिस अलग-अलग थ्योरी पेश कर रही है. इस बीच पटना एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया है कि पटना के गंगा सेतु पुल का एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें डॉ. संजय को देखा गया है. वे अपनी गाड़ी गांधी सेतु पुल पर पार्क कर पैदल जाते हुए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढे़ं- रेड क्रॉस सोसाइटी की पहल: 3 वर्षों से लापता हुए व्यक्ति के परिजनों को मिली राहत, बांग्लादेश के जेल में बंद है रामदेव महतो


डॉक्टर संजय कुमार की सीसीटीवी फुटेज: पटना एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया कि गंगा सेतु पर लगे एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैमरा को जब खंगाला गया. तभी उस कैमरे की तलाश पुलिस ने की है. जिसमें साफ देखा गया कि डॉक्टर संजय अपने कार से गंगा पुल पर उतरते हैं. उसके बाद अपने वाहन को लॉक कर पैदल हाजीपुर की ओर निकल जाते हैं.

"गंगा सेतु पर लगे एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैमरा को जब खंगाला गया. तभी उस कैमरे की तलाश पुलिस ने की है. जिसमें साफ देखा गया कि डॉक्टर संजय अपने कार से गंगा पुल पर उतरते हैं. उसके बाद अपने वाहन को लॉक कर पैदल हाजीपुर की ओर निकल जाते हैं". - काम्या मिश्रा , पटना एएसपी

डॉ संजय की नहीं मिली जानकारी: दरअसल एनएमसीएच के एचओडी डॉक्टर संजय एक मार्च को पत्रकार नगर थाना क्षेत्र स्थित अपने घर से निकले और अपने कार से गांधी सेतु की ओर निकले. जब देर शाम घर वापस नहीं आए तब पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने डॉ संजय के कार को गांधी सेतु से जब्त किया. पुलिस के अनुसार डॉक्टर संजय का चश्मा और उनका मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया. इस मामले में डॉ की पत्नी ने खुद पत्रकार नगर थाने में गायब होने का मामला दर्ज कराई है.

एसडीआरएफ की टीम खोजबीन में जुटी: मामला दर्ज होते ही पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी. उसके बाद डॉक्टर संजय की खोजबीन में जुट गए. हालांकि अभी तक किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. हालांकि डॉ संजय की खोजबीन करने के लिए शुक्रवार को ही गंगा नदी में एसडीआरएफ की टीम ने डुबकी लगाकर डॉक्टर संजय की बॉडी की खोजबीन शुरू की. इसके बाद भी एसडीआरएफ की टीम को सफलता मिली.



पटना में डॉ संजय का दिखा सीसीटीवी विजुअल

पटना: एनएमएसीएच के लापता डॉक्टर संजय कुमार (Missing NMCH Doctor Sanjay Kumar) का पता लगाने में जुटी पटना पुलिस को अब कोई ठोक सुराग हाथ नहीं लग पा रहा है. परिजन जहां पुलिस को नाकाम बता रहे हैं, वहीं पुलिस अलग-अलग थ्योरी पेश कर रही है. इस बीच पटना एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया है कि पटना के गंगा सेतु पुल का एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें डॉ. संजय को देखा गया है. वे अपनी गाड़ी गांधी सेतु पुल पर पार्क कर पैदल जाते हुए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढे़ं- रेड क्रॉस सोसाइटी की पहल: 3 वर्षों से लापता हुए व्यक्ति के परिजनों को मिली राहत, बांग्लादेश के जेल में बंद है रामदेव महतो


डॉक्टर संजय कुमार की सीसीटीवी फुटेज: पटना एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया कि गंगा सेतु पर लगे एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैमरा को जब खंगाला गया. तभी उस कैमरे की तलाश पुलिस ने की है. जिसमें साफ देखा गया कि डॉक्टर संजय अपने कार से गंगा पुल पर उतरते हैं. उसके बाद अपने वाहन को लॉक कर पैदल हाजीपुर की ओर निकल जाते हैं.

"गंगा सेतु पर लगे एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैमरा को जब खंगाला गया. तभी उस कैमरे की तलाश पुलिस ने की है. जिसमें साफ देखा गया कि डॉक्टर संजय अपने कार से गंगा पुल पर उतरते हैं. उसके बाद अपने वाहन को लॉक कर पैदल हाजीपुर की ओर निकल जाते हैं". - काम्या मिश्रा , पटना एएसपी

डॉ संजय की नहीं मिली जानकारी: दरअसल एनएमसीएच के एचओडी डॉक्टर संजय एक मार्च को पत्रकार नगर थाना क्षेत्र स्थित अपने घर से निकले और अपने कार से गांधी सेतु की ओर निकले. जब देर शाम घर वापस नहीं आए तब पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने डॉ संजय के कार को गांधी सेतु से जब्त किया. पुलिस के अनुसार डॉक्टर संजय का चश्मा और उनका मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया. इस मामले में डॉ की पत्नी ने खुद पत्रकार नगर थाने में गायब होने का मामला दर्ज कराई है.

एसडीआरएफ की टीम खोजबीन में जुटी: मामला दर्ज होते ही पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी. उसके बाद डॉक्टर संजय की खोजबीन में जुट गए. हालांकि अभी तक किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. हालांकि डॉ संजय की खोजबीन करने के लिए शुक्रवार को ही गंगा नदी में एसडीआरएफ की टीम ने डुबकी लगाकर डॉक्टर संजय की बॉडी की खोजबीन शुरू की. इसके बाद भी एसडीआरएफ की टीम को सफलता मिली.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.