ETV Bharat / state

फैशन के मामले में मुम्बई, दिल्ली को टक्कर दे रहा पटना, मिस सुपर मॉडल के लिए हुआ रैंप वॉक

बिहार पिछले कुछ सालों से फैशन के मामले में मेट्रोपॉलिटन सिटी को टक्कर दे रहा है. चाहे फैशन शो हो या ब्यूटी पीजेंट, हर जगह युवाओं ने खुद को साबित किया है. इसी तर्ज पर पटना में एक फैशन शो का आयोजन किया गया. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

PATNA
पटना में फैशन शो का हुआ आयोजन
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 7:27 PM IST

पटना: फैशन के मामले में बिहार आगे बढ़ रहा है. तभी तो बिहार की बेटियां रैंप पर जलवा बिखेर रही हैं. चाहे वह रैंप किसी नेशनल प्लेटफॉर्म का हो या पटना मिस सुपर मॉडल ग्लोबल इंडिया 2021 का. बेटियों की उड़ान हर जगह दिख रही है. ऐसे ही रविवार को हुए फैशन शो में बिहार के अलग-अलग जिलों से आयी बेटियों ने लेटेस्ट डिजाइन के कपड़ों में जलवा बिखेरा.

PATNA
रैंप रप वॉक करती प्रतिभागी

फैशन विभाग दे रहा है बेहतर प्लेटफॉर्म
मायानगरी मुंबई में बड़े फैशन शो का हिस्सा बनना आजकल हर मॉडल का सपना होता है. इस सपने को साकार करने के लिए बीजेपी कला एवं संस्कृति प्रकोष्ट बिहार फैशन विभाग ने बिहारी मॉडल को एक प्लेटफॉर्म दिया है. यह प्लेटफॉर्म पटना मिस सुपर मॉडल ग्लोबल इंडिया 2021 का है.

ये भी पढ़ें...लगातार दूसरी बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने पर तापसी ने कही यह बात

मिस सुपर मॉडल ग्लोबल इंडिया 2021 का आयोजन
इसको लेकर पटना में मिस सुपर मॉडल ग्लोबल इंडिया 2021 का आयोजन किया गया. मिस सुपर मॉडल ग्लोबल इंडिया 2021 में करीब 25 लड़कियों ने हिस्सा लिया. वहीं, आयोजक आर्यन सिन्हा और आरोही श्रीवास्तव ने कहा कि बिहारी कलाकार को बेहतर प्लेटफॉर्म देना हमारी कोशिश है. वहीं, बिहार से चुनी मॉडल देश का मान-सम्मान बढ़ाएगी.

मिस सुपर मॉडल के लिए हुआ रैंप वॉक

ये भी पढ़ें...देखें दीपिका पादुकोण का स्टाइलिश समर लुक

'हम सभी देश का मान-सम्मान बढ़ा सकें. वहीं, वर्तमान सरकार को भी लड़कियों को आगे बढाने में मदद करनी चाहिए. सभी प्रतिभागियों ने एक-एक करके कार्यक्रम की शुरुआत की. यहां से सफल प्रतिभागी को मुम्बई में बॉलीवुड के बड़े फैशन शो में शामिल होने का मौका मिलेगा'.- आरोही श्रीवास्तव, आयोजक

'फैशन हर बार बुरा नहीं होता है, यह सब कपड़े पहनना और उनकी प्रस्तुति पर निर्भर करता है. फैशन शो में हिस्सा लेने वाली लड़कियों के को लेकर कहा जाता है कि महिलाओं को मॉडलिंग नहीं करनी चाहिए, यह उनके लिए नहीं बना है. इस पुरानी सोच को खत्म करने के लिए ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही है कि इस मंच पर आने का मौका मिला'.- रौशनी सिंह, प्रतिभागी

पटना: फैशन के मामले में बिहार आगे बढ़ रहा है. तभी तो बिहार की बेटियां रैंप पर जलवा बिखेर रही हैं. चाहे वह रैंप किसी नेशनल प्लेटफॉर्म का हो या पटना मिस सुपर मॉडल ग्लोबल इंडिया 2021 का. बेटियों की उड़ान हर जगह दिख रही है. ऐसे ही रविवार को हुए फैशन शो में बिहार के अलग-अलग जिलों से आयी बेटियों ने लेटेस्ट डिजाइन के कपड़ों में जलवा बिखेरा.

PATNA
रैंप रप वॉक करती प्रतिभागी

फैशन विभाग दे रहा है बेहतर प्लेटफॉर्म
मायानगरी मुंबई में बड़े फैशन शो का हिस्सा बनना आजकल हर मॉडल का सपना होता है. इस सपने को साकार करने के लिए बीजेपी कला एवं संस्कृति प्रकोष्ट बिहार फैशन विभाग ने बिहारी मॉडल को एक प्लेटफॉर्म दिया है. यह प्लेटफॉर्म पटना मिस सुपर मॉडल ग्लोबल इंडिया 2021 का है.

ये भी पढ़ें...लगातार दूसरी बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने पर तापसी ने कही यह बात

मिस सुपर मॉडल ग्लोबल इंडिया 2021 का आयोजन
इसको लेकर पटना में मिस सुपर मॉडल ग्लोबल इंडिया 2021 का आयोजन किया गया. मिस सुपर मॉडल ग्लोबल इंडिया 2021 में करीब 25 लड़कियों ने हिस्सा लिया. वहीं, आयोजक आर्यन सिन्हा और आरोही श्रीवास्तव ने कहा कि बिहारी कलाकार को बेहतर प्लेटफॉर्म देना हमारी कोशिश है. वहीं, बिहार से चुनी मॉडल देश का मान-सम्मान बढ़ाएगी.

मिस सुपर मॉडल के लिए हुआ रैंप वॉक

ये भी पढ़ें...देखें दीपिका पादुकोण का स्टाइलिश समर लुक

'हम सभी देश का मान-सम्मान बढ़ा सकें. वहीं, वर्तमान सरकार को भी लड़कियों को आगे बढाने में मदद करनी चाहिए. सभी प्रतिभागियों ने एक-एक करके कार्यक्रम की शुरुआत की. यहां से सफल प्रतिभागी को मुम्बई में बॉलीवुड के बड़े फैशन शो में शामिल होने का मौका मिलेगा'.- आरोही श्रीवास्तव, आयोजक

'फैशन हर बार बुरा नहीं होता है, यह सब कपड़े पहनना और उनकी प्रस्तुति पर निर्भर करता है. फैशन शो में हिस्सा लेने वाली लड़कियों के को लेकर कहा जाता है कि महिलाओं को मॉडलिंग नहीं करनी चाहिए, यह उनके लिए नहीं बना है. इस पुरानी सोच को खत्म करने के लिए ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही है कि इस मंच पर आने का मौका मिला'.- रौशनी सिंह, प्रतिभागी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.