पटना: राजधानी के मसौढ़ी थाना क्षेत्र (Masaurhi Police Station) के पुरानी बाजार मोहल्ले की रहने वाली महिला से पड़ोस के ही कुछ बदमाशों ने मारपीट (Miscreants Beat) की. इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे महिला के पति एवं पुत्र को पिस्तौल तानकर जान से मारने की कोशिश की. हालांकि पीड़ित महिला ने घटना के संबंध में मसौढ़ी थाना में लिखित आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में इंजीनियर की कार से 18 लाख रुपये बरामद
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पुरानी बाजार मसौढ़ी की रहने वाली लालमणि देवी शनिवार की शाम अपने घर के पास बैठी हुई थी. इस दौरान पास के ही रहने वाले हिमालय चौधरी, सागर चौधरी, राजीव चौधरी, राहुल चौधरी, राजू चौधरी, रोहित चौधरी, पिंटू यादव और बिट्टू यादव उसके घर पर अचानक हमला बोल दिया. हमलावरों ने महिला एवं उसके परिवार पर शराब के मामले में मुखबिरी करने का आरोप लगाया और मारपीट करने लगे. पीड़िता ने आरोपियों से कहा कि उसके परिवार ने पुलिस कोई सूचना नहीं दी है. इसके बावजूद उन्होंने उसको पीटा.
ये भी पढ़ें- चोरी का 40 लाख का सरसों तेल खरीदने वालों से लुटेरों की हो चुकी थी डील, तभी पहुंची पुलिस
शोरगुल की आवाज सुनकर पीड़िता के पुत्र एवं पति बीच-बचाव करने पहुंचे. इस दौरान उसके पति एवं पुत्र पर पिस्टल से गोली चलाई गई. हालांकि गोली फायर नहीं हुई. इस घटना के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता से घटना की जानकारी ली और आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में जुट गयी.