ETV Bharat / state

बदमाशों ने दानापुर जिम में घुसकर किया तोड़फोड़, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस, देखें VIDEO - Danapur Crime News

बिहार के दानापुर में गोला रोड टी प्वाइंट स्थित द वेलनेस क्लब जीम में गुरूवार की सुबह बदमाशों ने जिम में घुसकर तोड़फोड़ (miscreants attack gym owner in Danapur) किया है.थाना में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत की गई है. पढ़ें पूरी खबर..

ही घायल जिम मालिक अनान्द ने बताया कि शिव कुमार , सचिन कुमार व रफ्फर कुमार सैनिक कॉलोनी समेत तीन अज्ञात लोग थे । थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि मामला की छानबीन किया जा रहा है । सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल किया जा रहा है ।
ही घायल जिम मालिक अनान्द ने बताया कि शिव कुमार , सचिन कुमार व रफ्फर कुमार सैनिक कॉलोनी समेत तीन अज्ञात लोग थे । थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि मामला की छानबीन किया जा रहा है । सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल किया जा रहा है ।
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 1:55 PM IST

दानापुर: राजधानी पटना से सटे दानापुर (Danapur Crime News) में दो लाख रंगदारी नहीं देने पर आधा दर्जन बदमाशों ने जिम में घुसकर तोड़फोड़ किया है. ट्रेनर और जिम कर रहे एक युवक को मारपीट कर जख्मी करने का मामला सामने आया है. पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल जारी है.

पढ़ें- फोन पर आरोपी ने कहा- लड़के की फोटो भेजो.. फिर किशोर को पीट-पीटकर मार डाला

घटना सीसीटीवी में कैद: मारपीट की घटना थाने के गोला रोड टी प्वाइंट स्थित 'द वेलनेस क्लब' जिम में गुरूवार को सुबह घटी है. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. जख्मी आंनद को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिम के ट्रेनर अंकित राज ने स्थानीय थाने में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

"गुरूवार की सुबह दो युवक आये और थोड़ी देर बाद चार युवक आये और जिम संचालक को खोजने लगे . जब नहीं मिला तो मेरे साथ लोहे के रॉड से मारपीट करने लगे. जब जिम कर रहे आंनद मुझे बचाने आया तो उससे भी रॉड व डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया. गले से सोने का चेन छीन लिया. जाते समय बदमाशों ने कहा कि मालिक से दो लाख रंगदारी देने को कहना नहीं तो जान से मार देंगे" - अंकित राज, जिम ट्रेनर

पढ़ें- बेगूसराय में 600 रुपये के लिए युवक की पीट-पीटकर हत्या

दानापुर: राजधानी पटना से सटे दानापुर (Danapur Crime News) में दो लाख रंगदारी नहीं देने पर आधा दर्जन बदमाशों ने जिम में घुसकर तोड़फोड़ किया है. ट्रेनर और जिम कर रहे एक युवक को मारपीट कर जख्मी करने का मामला सामने आया है. पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल जारी है.

पढ़ें- फोन पर आरोपी ने कहा- लड़के की फोटो भेजो.. फिर किशोर को पीट-पीटकर मार डाला

घटना सीसीटीवी में कैद: मारपीट की घटना थाने के गोला रोड टी प्वाइंट स्थित 'द वेलनेस क्लब' जिम में गुरूवार को सुबह घटी है. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. जख्मी आंनद को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिम के ट्रेनर अंकित राज ने स्थानीय थाने में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

"गुरूवार की सुबह दो युवक आये और थोड़ी देर बाद चार युवक आये और जिम संचालक को खोजने लगे . जब नहीं मिला तो मेरे साथ लोहे के रॉड से मारपीट करने लगे. जब जिम कर रहे आंनद मुझे बचाने आया तो उससे भी रॉड व डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया. गले से सोने का चेन छीन लिया. जाते समय बदमाशों ने कहा कि मालिक से दो लाख रंगदारी देने को कहना नहीं तो जान से मार देंगे" - अंकित राज, जिम ट्रेनर

पढ़ें- बेगूसराय में 600 रुपये के लिए युवक की पीट-पीटकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.