दानापुर: राजधानी पटना से सटे दानापुर (Danapur Crime News) में दो लाख रंगदारी नहीं देने पर आधा दर्जन बदमाशों ने जिम में घुसकर तोड़फोड़ किया है. ट्रेनर और जिम कर रहे एक युवक को मारपीट कर जख्मी करने का मामला सामने आया है. पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल जारी है.
पढ़ें- फोन पर आरोपी ने कहा- लड़के की फोटो भेजो.. फिर किशोर को पीट-पीटकर मार डाला
घटना सीसीटीवी में कैद: मारपीट की घटना थाने के गोला रोड टी प्वाइंट स्थित 'द वेलनेस क्लब' जिम में गुरूवार को सुबह घटी है. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. जख्मी आंनद को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिम के ट्रेनर अंकित राज ने स्थानीय थाने में आधा दर्जन लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
"गुरूवार की सुबह दो युवक आये और थोड़ी देर बाद चार युवक आये और जिम संचालक को खोजने लगे . जब नहीं मिला तो मेरे साथ लोहे के रॉड से मारपीट करने लगे. जब जिम कर रहे आंनद मुझे बचाने आया तो उससे भी रॉड व डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया. गले से सोने का चेन छीन लिया. जाते समय बदमाशों ने कहा कि मालिक से दो लाख रंगदारी देने को कहना नहीं तो जान से मार देंगे" - अंकित राज, जिम ट्रेनर
पढ़ें- बेगूसराय में 600 रुपये के लिए युवक की पीट-पीटकर हत्या