पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी और पाटलिपुत्रा सीट से राजद प्रत्याशी मीसा भारती ने नामांकन किया. मीसा हाथों में लालू यादव की तस्वीर लेकर नामांकन करने पहुंची थी. इस दौरान मीसा पिता लालू यादव की यादन में भावुक हो गईं.
लालू की तस्वीर के साथ नामांकन
मीसा भारती लालू यादव की तस्वीर लेकर ही घर से निकली थी. नामांकन पर्चा भरने के दौरान भी उन्होंने लालू यादव की तस्वीर हाथों में ले रखी थी. मीडिया से बात करते हुए मीसा भारती ने कहा कि पहली बार पिता के बिना नामांकन करने जा रही हूं, पाटलिपुत्रा की जनता हमारे साथ है. मीसा ने कहा कि हमारे पिता साथ नहीं हैं, लेकिन उनका आशीर्वाद मेरे साथ हैं, जनता हमारे साथ है.
भाई तेजप्रताप भी मौजूद
मीसा भारती के नामांकन के दौरान मां राबड़ी देवी और भाई तेजप्रताप यादव भी मौजूद थे. इस दौरान समर्थकों की भारी भीड़ थी. बता दें कि इस सीट को लेकर राजद में अंदरूनी कलह सामने आ रही थी. लेकिन इस सीट से राजद ने फाइनल मीसा भारती को ही अपना उम्मीदवार बनाया. वहीं, इस सीट से बीजेपी ने रामकृपाल यादव को टिकट दिया है. यहां से वर्तमान में सांसद भी है.