पटना: रांची के रिम्स में इलाजरत लालू प्रसाद यादव से उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती ने मुलाकात की. इस दौरान वो लालू के स्वास्थ्य को लेकर परेशान दिखीं. उन्होंने कहा कि हम सरकार से अपील करेंगे कि लालू यादव को बेहतर इलाज के लिए बाहर जाने की अनुमति दें.
एग्जिट पोल भरोसे लायक नहीं
वहीं, एग्जिट पोल के नतीजों पर मीसा भारती ने कहा कि ये पोल प्रायोजित हैं. एग्जिट पोल के नतीजे से एनडीए खुश हो सकता है, लेकिन देश की जनता खुश नहीं है. जहां तक बात करें महागठबंधन की, तो महागठबंधन को कभी भी एग्जिट पोल पर ना भरोसा था ना है और ना रहेगा. महागठबंधन के नेता जमीन पर लोगों से हकीकत जानते हैं. लोगों का कहना है कि 23 मई को भाजपा हार रही है.
पाटलिपुत्र से जीत का दावा
मीसा ने अपनी सीट पाटलिपुत्र को लेकर कहा कि इस सीट से लालू यादव भी चुनाव लड़ चुके हैं. लालू यादव के साथ लगातार दुर्व्यवहार किया जा रहा है. इस दुर्व्यवहार से पाटलिपुत्र की जनता नाराज है. लोग वहां पर आरजेडी को ही प्राथमिकता दे रहे हैं. इसीलिए पाटलिपुत्र सीट से मेरी जीत तय है.
तेजस्वी के वोट नहीं देने पर सफाई
वहीं, तेजस्वी के वोटिंग नहीं करने पर उन्होंने कहा कि इस पर मेरी तरफ से कुछ भी नहीं कहा जा सकता, लेकिन तेजस्वी यादव वोटिंग नहीं करने पहुंच पाए इस कारण उन्हें खेद है. 2015 के विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से एनडीए के लोग बिना रिजल्ट जाने ही खुशियां मनाने लगे थे, वही हाल इसबार के लोकसभा चुनाव में भी होने वाला है.
ईवीएम पर बोलीं मीसा
साथ ही ईवीएम पर भी सवाल उठाते हुए मीसा भारती ने कहा कि इलेक्शन कमीशन ने भी सवाल उठाया है कि आखिर 2 लाख ईवीएम कहां गायब हो गई. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि एनडीए सरकार द्वारा ईवीएम के साथ भी छेड़खानी की गई है.