दानापुर: दियारा के शंकरपुर में अपराधियों की गोली से एक किशोर की मौत हो गयी. उसका नाम गौतम (14) बताया जाता है. घायल गौतम को उसके परिजन तत्काल पीएमसीएच ले गये जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें: दानापुर में चक्रवाती तूफान यास का असर, तेज आंधी-पानी से चार टुकड़ों में बंटा पीपापुल
पैसों के लेनदेन को लेकर था विवाद
मृतक के पिता लाल देव राय ने अपने बयान में बताया कि पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद था. बुधवार को पिता-पुत्र बैठे हुए थे. इसी दौरान हबसपुर निवासी रंजीत कुमार व एक अन्य व्यक्ति बाइक से पहुंचे और पिता को लक्ष्य कर गोली चला दी.
पिता झुका तो बेटे को लगी गोली
गोली चलते ही लाल देव राय झुक गये और बगल में बैठे बेटे गौतम के सिर में गोली लग गयी. जिससे वह जख्मी होकर गिर पड़ा. घायल गौतम को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां देर रात उसकी मौत हो गयी.
आरोपियों को पकड़ने में जु़टी पुलिस
मृतक के पिता लालदेव राय के बयान पर हबसपुर निवासी रंजीत कुमार व एक अज्ञात के खिलाफ नामजद मामला दर्ज हुआ है. शाहपुर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मृतक के पिता लाल देव राय के बयान पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है.