पटनाः बिहार के पटना में पहली बार दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता (body building competition in patna) आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न राज्य के विभिन्न जिले से एथलिट शामिल हुए. इस प्रतियोगिता में बिहार सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप भी शामिल हुए. उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागी का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि पहली बार बिहार में यह प्रतियोगिता हो रही है. देखकर मजा आ गया. आगे भी इस तरह का कार्यक्रम किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः MP News: बॉडी बिल्डिंग कॉम्पटीशन में हनुमानजी की प्रतिमा के सामने अश्लील रैंप वॉक, विवाद बढ़ा
पूरे देश से चैंपियनशिप हुए शामिलः सोमवार को पटना के गांधी मैदान में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई. यह आयोजन इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन और बिहार बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के तत्वधान में किया गया. दो दिवसीय यह आयोजन इंडिया नेशनल बॉडी बिल्डिंग एंड ओपन मेन फिजिक्स और वूमेन फिजिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. जिसमें पूरे देश से चैंपियनशिप में प्रतिभागी शामिल हुए.
झारखंड की महिला विजेताः एक तरफ पुरुष वर्ग के प्रतिभागियों ने अपनी बॉडी का प्रदर्शन किया. दूसरी ओर 11 की संख्या में महिलाएं भी इस प्रतियोगिता में भाग ली. 51 वर्षीय महिला ने भी बखूबी प्रदर्शन किया. महिला वर्ग में झारखंड के गिरिडीह की महिला बॉडी बिल्डर विश्वा मजूमदार विजयी रही, वहीं पुरुष वर्ग में ओडिशा भुनेश्वर के सत्यजीत सिंह ने अपनी जीत हासिल कर बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में अपना कीर्तिमान हासिल किया.
तेज प्रताप ने खिलाड़ी को किया पुरस्कृतः यह आयोजन बिहार बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सचिव राजू राज और आयोजन सचिव दीपक चौहान के नेतृत्व में बिहार में पहली बार हो रहा है, जिसमें जीतने वाले प्रतिभागियों के लिए इनाम स्वरूप राशि और सेल रखे गए थे. इस कंपटीशन में महिला प्रतिभागियों ने प्रदर्शन किया. इस मौके पर मंत्री तेज प्रताप यादव ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर बिहार के युवाओं को इसमें आगे को कहा.