पटना: ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने संपूर्ण लॉक डाउन के बाद अधिकारियों को इसका सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. वहीं, उन्होंने मनरेगा मजदूरों के बकाए राशि की पूरे भुगतान की बात कही है. श्रवण कुमार ने कहा कि राज्य में लॉक डाउन के बाद सरकार ने फैसला किया है कि मनरेगा मजदूरों का भगुतान जल्द किया जाएगा. लॉक डाउन के दौरान मनरेगा का कोई काम राज्य में नहीं होगा. इससे संबंधित आदेश भी विभाग ने जारी कर दिया है.
मंत्री श्रवण कुमार ने दी जानकारी
श्रवण कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार ने अकुशल हस्त कर्मकारों की मजदूरी भी बढ़ा दी है. उन्होंने बताया कि पूर्व में केंद्र की ओर से बिहार राज्य में मनरेगा मजदूरों के 168 रुपये मजदूरी का प्रावधान किया गया था. जिसमें राज्य सरकार 9 रुपये अतिरिक्त देती थी और 177 रुपये दिए जाते थे.अब उनकी मजदूरी 26 रुपए बढ़ा दी गई है.
26 रुपये की हुई बढ़त
मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि अब केंद्र सरकार ने राशि बढ़ाई है और अकुशल कर्मकारों को 194 रुपये प्रतिदिन मजदूरी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर अब मनरेगा मजदूर की दैनिक मजदूरी में 26 रुपये की बढ़त कर दी गई है.