पटना: बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी एकता की 23 जून को बैठक होने जा रही है. यह बैठक मुख्यमंत्री आवास में होगी और उसकी तैयारी पूरी हो गई है. मुख्यमंत्री खुद विपक्षी दलों की बैठक की तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इस पर जदयू मंत्री श्रवण कुमार ने कहा जिन दलों को निमंत्रण भेजा गया है. सभी आ रहे हैं. उनके जोरदार स्वागत की तैयारी है. उन्होंने कहा कि बैठक ठीक ढंग से होगी, जो एजेंडा तय है. उस पर बैठक होगी और फिर मीडिया को जानकारी भी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: Opposition Unity: विपक्षी एकता से डरे बीजेपी के नेता मैदान छोड़ भाग रहे- RJD
'अरविंद केजरीवाल के पत्र से विवाद जैसी कोई बात नहीं': श्रवण कुमार ने कहा कि बैठक के बाद देश की जनता को भी बताया जाएगा कि आगे हम लोग क्या करने वाले हैं. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से सभी को पत्र जारी कर 23 जून को विपक्षी दलों की पटना में होने वाली बैठक में सबसे पहले केंद्र सरकार की ओर से लाए गए अध्यादेश पर चर्चा करने की मांग की गई है. इस पर श्रवण कुमार ने कहा कि बैठक में अंदर क्या होगा वह तो मुझे पता नहीं है, लेकिन सभी मुद्दों पर चर्चा होगी जो भी महत्वपूर्ण विषय है उन सब पर चर्चा होगी. विवाद जैसी कोई बात नहीं है.
"जिन दलों को निमंत्रण भेजा गया है. सभी आ रहे हैं. उनके जोरदार स्वागत की तैयारी है. बैठक ठीक ढंग से होगी, जो एजेंडा तय है. उस पर बैठक होगी और फिर मीडिया को जानकारी भी दी जाएगी. बैठक में अंदर क्या होगा वह तो मुझे पता नहीं है, लेकिन सभी मुद्दों पर चर्चा होगी जो भी महत्वपूर्ण विषय है उन सब पर चर्चा होगी" - श्रवण कुमार, मंत्री, बिहार सरकार
चेन्नई नहीं जाने के पीछे स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चेन्नई नहीं गए और आज कैबिनेट की बैठक भी स्थगित हो गई. इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य जब ठीक नहीं रहेगा तो कैसे काम करेंगे. मुख्यमंत्री स्वास्थ्य कारणों से चेन्नई नहीं जा पाए. जब उनसे पूछा गया कि क्या 23 जून की बैठक पर तो कोई असर नहीं पड़ेगा. इस पर उन्होंने कहा कि नहीं बैठक पर कोई असर नहीं पड़ेगा. विपक्षी दलों की बैठक मुख्यमंत्री आवास में होगी. वहीं स्टेट गेस्ट हाउस में अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. तैयारी में नीतीश कुमार ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ कई मंत्रियों को लगाया है.