पटनाः बिहार में 23 जून को विपक्षी एकता को लेकर बैठक होने वाली है, जिसकी तैयारी पूरी हो गई है. बैठक में कौन-कौन आ रहे हैं, इसको लेकर मंत्री श्रवण कुमार ने खुलासा किया. उन्होंने कहा कि जिन दलों को निमंत्रण भेजा गया है, सभी आ रहे हैं. उनका जोरदार स्वागत की तैयारी है. श्रवण कुमार ने कहा कि बैठक ठीक ढंग से होगी. जो एजेंडा तय है, उस पर बैठक होगी और फिर मीडिया को जानकारी भी दी जाएगी.
यह भी पढ़ेंः Bihar Politics: NDA में शामिल होंगे मांझी? थोड़ी देर में अमित शाह से करेंगे मुलाकात
अध्यादेश पर चर्चाः इधर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से सभी को एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें 23 जून को विपक्षी दलों की पटना में होने वाली बैठक में सबसे पहले केंद्र सरकार की ओर से लाए गए अध्यादेश पर चर्चा करने की मांग की है. इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बैठक में अंदर क्या होगी, वह तो मुझे पता नहीं है, लेकिन सभी मुद्दों पर चर्चा होगी. जो भी महत्वपूर्ण विषय है, उन सब पर चर्चा होगी.
सीएम नहीं गए तमिलनाडुः सीएम नीतीश कुमार 20 जून को तमिलनाडू के सीएम एमके स्टालिन से मिलने के लिए जाने वाले थे, लेकिन किसी कारण सीएम नीतीश कुमार नहीं गए. इसको लेकर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य जब ठीक नहीं रहेगा तो कैसे काम करेंगे. 23 जून की बैठक पर तो कोई असर नहीं पड़ेगा श्रवण कुमार ने कहा कि नहीं बैठक पर कोई असर नहीं पड़ेगा. विपक्षी दलों की बैठक मुख्यमंत्री आवास में होगी तो वहीं स्टेट गेस्ट हाउस में अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. तैयारी में नीतीश कुमार ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ कई मंत्रियों को लगाया है.
"जितनी पार्टियों को बैठक में आमंत्रित किया गया है, वे सभी लोग आ रहे हैं. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. अरविंद केजरीवाल के मुद्दा पर भी बैठक में चर्चा की जाएगी. जो भी विभिन्न मुद्दा है, उन सभी चर्चा की जाएगी. बैठक ठीक ढंग से होगी. जो एजेंडा तय है, उस पर बैठक होगी." -श्रवण कुमार, मंत्री, बिहार सरकार