पटना: बिहार में नए उद्योग स्थापित करने और बिहार को इथेनॉल हब (Ethanol Hub) बनाने की सरकार की कवायद काफी जोरों शोरों से चल रही है. उद्योग विभाग के मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने बताया कि बिहार अब इथेनॉल का हब बन चुका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में करीब एक हजार करोड़ से ऊपर का निवेश बिहार में आ चुका है. लगभग सभी जिलों को हम टच कर चुके हैं और हमारा प्रयास है कि ज्यादातर जिलों में उद्योग लगे.
ये भी पढ़ें- बोले बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन- 'अब रोजगार के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर'
''प्रधानमंत्री ने देश के किसानों को लाभ पहुंचाने की जो बात कही थी, बिल्कुल वैसा ही हो रहा है. बिहार में बड़े-बड़े निवेशक आ रहे हैं, जो इथेनॉल के लिए निवेश कर रहे हैं. हमारा प्रयास है कि बिहार के सभी जिलों में खासकर जहां पर मक्के और चावल की खेती अधिक होती है. वहां इथेनॉल प्लांट लगे, ताकि किसानों की आमदनी बढ़ सकें.''- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार सरकार
'किसानों को होगा काफी लाभ'
बिहार के इथेनॉल से जुड़े जो भी किसान हैं. उनके साथ-साथ बिहार के सभी किसानों को लाभ मिले इसके लिए लगातार सरकार कार्य कर रही है. वहीं, इथेनॉल का इस्तेमाल ईंधन के रूप में हो इसे लेकर भी कार्य चल रहा है. कई कंपनियों से बात भी हुई है जो उसका इस्तेमाल ईंधन के रूप में करेंगे. जल्द ही इनके परिणाम सभी के सामने होंगे और इन उद्योग से जुड़े किसानों को भी काफी लाभ पहुंचेगा.
रोजगार उपलब्ध कराने की कवायद
उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल बनाने वाली एक कंपनी सिर्फ इथेनॉल से ही चलने वाली मोटरसाइकिल का निर्माण करेगी, जो बहुत जल्द भारत में लॉन्च होगी. उद्योग विभाग लगातार बिहार में नया उद्योग स्थापित करने का प्रयास कर रहा है, ताकि बिहार में अधिक से अधिक उद्योग लगे और अधिक से अधिक लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो सकें.
ये भी पढ़ें- बिहार में इथेनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति लॉन्च, शाहनवाज बोले- अब सड़े अनाज को देख निराश ना हों किसान
बता दें कि 19 मार्च 2021 को बिहार में इथेनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति 2021 लॉन्च की गई थी. इस नीति के तहत बिहार में गन्ना, मक्का, टूटे चावल और सड़े हुए अनाज से इथेनॉल का उत्पादन किया जा सकेगा. वहीं, सूबे के 38 जिलों में प्लांट लगाए जाने की योजना है. एक इथेनॉल की इकाई लगाने के लिए विभाग के तरफ से कोई बाध्यता नहीं है. हालांकि, जानकारी के लिए न्यूनतम 10 से 15 एकड़ जमीन की आवश्यकता है. जिसमें करीब 100 से 120 करोड़ रुपए की लागत में इकाई शुरू होगी. किसी भी उद्यमियों या निवेशक को विभाग के चक्कर नहीं लगाने पड़े, इसकी तैयारी भी विभाग ने कर रखी है.