पटनाः बिहार की राजधानी पटना बेखौफ अपराधियों ने एक मंत्री के पीए के बेटे को अगवा (minister santosh kumar PA Son kidnapping in patna) करने की कोशिश की, लेकिन लोगों के शोर सुनकर पुलिस वहां पहुंच गई और अपराधी डर के मारे बच्चे को छोड़कर भाग गए. दिन दहाड़े बच्चे के अपहरण का यह मामला पटना के पॉश इलाके बोरिंग रोड का है.
ये भी पढ़ेंः शेखपुराः अगवा छात्र को छुड़ाने गई पुलिस टीम पर हमला, दो गिरफ्तार
स्कूल से लौट रहा था बच्चाः बताया जाता है कि बुधवार को पटना के बोरिंग रोड इलाके में इस घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया. मंत्री संतोष कुमार के पीए का बेटा अपने निजी वाहन से ड्राइवर के साथ स्कूल से लौट रहा था. इसी दौरान दवाई खरीदने के लिए ड्राइवर गाड़ी के बाहर निकला. जैसे ही ड्राइवर गाड़ी से बाहर निकला बदमाश गाड़ी समेत पीए के बेटे को लेकर भागने लगे.
ये भी पढ़ेंः फिरौती के लिए दोस्त ने किया था छात्र को अगवा, पुलिस ने 3 घंटे बाद ही चंगुल से मुक्त करवाया
मामले की जांच में जुटी पुलिसः इस बीच बच्चे ने गाड़ी में बदमाशों को देखकर शोर करना शुरू कर दिया, जिसे देख आस-पास के लोग भी चिल्लाने लगे. इसी दौरान पकड़े जाने के डर से बदमाश गाड़ी छोड़कर भाग निकले. अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई है, लेकिन बच्चा काफी दहशत में है और परिजन भी चिंतित हैं. पुलिस पूरी घटना की जांच में लगी है.