ETV Bharat / state

'वेब पत्रकारिता से समाज में आई सूचना क्रांति, जल्द मिलेगा सरकारी विज्ञापन'- संजय झा

मंत्री संजय झा ने डिजिटल मीडिया की सराहना की (Sanjay Jha appreciates role of digital media) है. उन्होंने कहा कि आज के समय में वेब पत्रकारिता की महत्ता को नकारा नहीं जा सकता है. इस दौरान उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही वेब पोर्टल को भी सरकारी स्तर पर विज्ञापन दिया जाएगा.

author img

By

Published : Aug 1, 2022, 1:00 PM IST

http://10.10.50.75//bihar/30-July-2022/bh-pat-03-govt-will-give-add-web-7210984_30072022192600_3007f_1659189360_988.jpg
http://10.10.50.75//bihar/30-July-2022/bh-pat-03-govt-will-give-add-web-7210984_30072022192600_3007f_1659189360_988.jpg

पटना: बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा (Minister Sanjay Jha) ने वेब पत्रकारिता की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि इससे समाज में सूचना क्रांति है. अगर वेब पत्रकारिता अपनी विश्वसनीयता को भरोसे लायक बना लें तो समाज का बहुत भला होगा. इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि जल्द ही वेब पोर्टल को सरकारी विज्ञापन (Government Advertisement to Web Portal) मिलने लगेगा.

ये भी पढ़ें: 'फेक न्यूज' की जांच को राज्य सरकारें बनाएं वेब पोर्टल : गृह मंत्रालय

वेब पत्रकारिता से समाज में सूचना क्रांति: वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की पटना इकाई की ओर से आयोजित सेमिनार सह कार्यशाला के उद्घाटन के दौरान मंत्री संजय झा ने कहा कि जनसंपर्क विभाग वेब पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए जल्द ही एक मीटिंग बुलाएगा. उन्होंने कहा कि सूचना क्रांति के इस दौर में हर कोई मोबाइल फोन से जुड़ा है. हर खबर एक-एक मिनट में लोगों तक पहुंच जाती है. ये सब वेब मीडिया की वजह से ही है. पहले लोग अखबार पढ़ते थे, फिर टीवी देखना शुरू किया और अब मोबाइल पर खबरों से अपडेट होते हैं.

वेब पोर्टल को सरकारी विज्ञापन मिलेगा: संजय झा ने कहा कि एक सर्वे में उन्होंने पाया कि जितने लोग वर्तमान समय में टीवी देखते हैं, उतने ही लोग वेब मीडिया पर भी नजर रखते हैं और उनके व्यूअर हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल का ही असर है कि अब बिहार में डिजिटल मीडिया को भी विज्ञापन मिलेगा. डिजिटल मीडिया को विज्ञापन देने के लिए पॉलिसी आ चुकी है. मेरी इच्छा है कि सरकार का जो प्रोग्राम और पालिसी है, वह डिजिटल मीडिया के माध्यम से भी प्रचारित हो. सरकार ने वेब मीडिया के लिए हिट्स के आधार पर कैटेगरी बनाई है. इसमें और बेहतर करने का प्रयास करूंगा. इसके लिए मैं बहुत जल्द वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को बुलाकर सुझाव लूंगा.

ये भी पढ़ें: मैट्रिक परीक्षा में टॉप करने के बाद बोलीं रामायणी- 'मैं पत्रकारिता कर गरीबों की आवाज उठाना चाहती हूं'

पटना: बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा (Minister Sanjay Jha) ने वेब पत्रकारिता की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि इससे समाज में सूचना क्रांति है. अगर वेब पत्रकारिता अपनी विश्वसनीयता को भरोसे लायक बना लें तो समाज का बहुत भला होगा. इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि जल्द ही वेब पोर्टल को सरकारी विज्ञापन (Government Advertisement to Web Portal) मिलने लगेगा.

ये भी पढ़ें: 'फेक न्यूज' की जांच को राज्य सरकारें बनाएं वेब पोर्टल : गृह मंत्रालय

वेब पत्रकारिता से समाज में सूचना क्रांति: वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की पटना इकाई की ओर से आयोजित सेमिनार सह कार्यशाला के उद्घाटन के दौरान मंत्री संजय झा ने कहा कि जनसंपर्क विभाग वेब पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए जल्द ही एक मीटिंग बुलाएगा. उन्होंने कहा कि सूचना क्रांति के इस दौर में हर कोई मोबाइल फोन से जुड़ा है. हर खबर एक-एक मिनट में लोगों तक पहुंच जाती है. ये सब वेब मीडिया की वजह से ही है. पहले लोग अखबार पढ़ते थे, फिर टीवी देखना शुरू किया और अब मोबाइल पर खबरों से अपडेट होते हैं.

वेब पोर्टल को सरकारी विज्ञापन मिलेगा: संजय झा ने कहा कि एक सर्वे में उन्होंने पाया कि जितने लोग वर्तमान समय में टीवी देखते हैं, उतने ही लोग वेब मीडिया पर भी नजर रखते हैं और उनके व्यूअर हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल का ही असर है कि अब बिहार में डिजिटल मीडिया को भी विज्ञापन मिलेगा. डिजिटल मीडिया को विज्ञापन देने के लिए पॉलिसी आ चुकी है. मेरी इच्छा है कि सरकार का जो प्रोग्राम और पालिसी है, वह डिजिटल मीडिया के माध्यम से भी प्रचारित हो. सरकार ने वेब मीडिया के लिए हिट्स के आधार पर कैटेगरी बनाई है. इसमें और बेहतर करने का प्रयास करूंगा. इसके लिए मैं बहुत जल्द वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को बुलाकर सुझाव लूंगा.

ये भी पढ़ें: मैट्रिक परीक्षा में टॉप करने के बाद बोलीं रामायणी- 'मैं पत्रकारिता कर गरीबों की आवाज उठाना चाहती हूं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.