पटना: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में सुशांत सिंह के पिता की तरफ से पटना में एफआईआर दर्ज की गई है. जिसके बाद पटना पुलिस मुंबई में जांच करने गई है. इस मामले को लेकर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि बिहार सरकार ने उन्हें एफआईआर दर्ज करवाने में मदद की है. आगे भी बिहार सरकार हर प्रकार से मदद के लिए तैयार है.
इस मामले को लेकर जल संसाधन मंत्री संजय झा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने मुख्यमंत्री से संपर्क साधा था. मुख्यमंत्री ने उन्हें हर प्रकार से मदद करने का आश्वासन दिया है. सुशांत सिंह के पिता 74 साल के हैं और मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल उठा रहे हैं. साथ ही संजय झा ने कहा कि मुंबई पुलिस को इगो छोड़कर सुशांत सिंह के परिवार की बात सुननी चाहिए, आखिर उनका इकलौता बेटा गया है.
हर प्रकार से मदद के लिए बिहार सरकार है तैयार
इसके साथ ही मंत्री संजय झा ने कहा जहां तक बिहार सरकार की बात है, सुशांत सिंह के परिवार जिस तरह की जांच चाहेंगे बिहार सरकार उसके लिए तैयार है. अगर वो सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं तो बिहार सरकार उनकी मांग को स्वीकार कर अनुशंसा करेगी. संजय झा ने कहा कि सुशांत सिंह को लेकर उनका परिवार ही नहीं पूरा देश जानना चाहता है कि सच्चाई क्या है.
कई दलों ने भी की है सीबीआई जांच की मांग
बीजेपी सहित कई अन्य दलों ने भी सुशांत सिंह मामले में सीबीआई जांच की मांग की है, लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने सीबीआई जांच से इनकार कर दिया है. ऐसे में बिहार सरकार की तरफ से सुशांत के परिवार को भरोसा दिलाया जा रहा है कि सुशांत के पिता जो भी चाहेंगे, सरकार मदद करेगी.