पटना : विधानसभा चुनाव से पहले बिहार सरकार के सभी मंत्री अपनी-अपनी उपलब्धियां गिना रहे हैं. राज्य के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने सिंचाई विभाग की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में कृषि के क्षेत्र में क्रांतिकारी कार्य हुए हैं.
संजय झा ने कहा कि बिहार में 5 साल में कृषि के क्षेत्र में बहुत काम हुए. मक्का, गेहूं और चावल के उत्पादन में दोगुनी वृद्धि हुई. सात निश्चय को नीतीश कुमार ने 5 साल के अंदर पूरा किया. उन्होंने कहा कि जो भी काम बच गए हैं. उसे अगले कार्यकाल में पूरा किया जाएगा. संजय झा ने कहा कि गया में विष्णुपद मंदिर के पास फल्गु नदी में गंगा का पानी पहुंचाने का काम चल रहा है.
हर एक खेत तक पहुंचाएंगे पानी
जल संसाधन मंत्री ने कहा कि कृषि के लिए अलग बिजली देने का लक्ष्य रखा गया है. उसे भी जल्द पूरा किया जाएगा. नीतीश कुमार को फिर मौका मिला तो हर खेत तक पानी पहुंचाएंगे. संजय झा ने कहा कि सिंचाई के क्षेत्र में भी हमने सफलता हासिल की है. लालू यादव के समय जो बजट खर्च किए जाते थे. उससे आज 5 गुना अधिक बजट खर्च किया जा रहा है.