नई दिल्ली/पटना: बिहार के पंचायती राज विभाग के मंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने राजद के पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव लड़ने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि राजद को पहले आत्मचिंतन करना चाहिए और बिहार में सकारात्मक विपक्ष की भूमिका अदा करनी चाहिए. साथ ही विकास कार्यों में बिहार सरकार का सहयोग करना चाहिए.
"इन दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव में राजद का सफाया हो जाएगा. बंगाल और असम में राजद बुरी तरह हारेगी. दोनों राज्यों में जिससे चाहे राजद गठबंधन कर ले, बीजेपी को कोई नुकसान नहीं होने वाला है. राजद कभी भी राष्ट्रीय पार्टी नहीं बन पाएगी."- सम्राट चौधरी, मंत्री, पंचायती राज विभाग बिहार
पढ़े: आत्मनिर्भरता की मिसालः कभी थे फैक्ट्री में टेक्नीशियन, आज हैं फैक्ट्री मालिक, PM मोदी ने भी की तारीफ
जदयू से कोई गठबंधन नहीं
मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बंगाल और असम में जदयू भी चुनाव लड़ रही है. हमारा जदयू से बंगाल-असम में गठबंधन नहीं है. BJP दोनों राज्यों में जदयू को विरोधी के तौर पर देखेगी. हमारा जदयू से गठबंधन सिर्फ बिहार में है.
भाजपा का खिलेगा कमल
सम्राट चौधरी ने कहा कि असम, केरल, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी पूरी तरह से तैयार है और पूरी मजबूती से हम लोग चुनावी मैदान में उतरेंगे. तमिलनाडु, असम में फिर से बीजेपी सत्ता में लौट रही है और पहली बार बंगाल में हम लोग प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. पुडुचेरी में भी BJP सरकार बनने की संभावना है. पहले के मुकाबले इस बार केरल में हमारी सीटें बढ़ेंगी.
बंगाल और असम में चुनाव लड़ेगी राजद
बता दें तेजस्वी यादव बंगाल और असम दौरे पर हैं. बंगाल में उन्होंने टीएमसी प्रमुख एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. असम में उन्होंने एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल से मुलाकात की है. बंगाल में ममता और असम में बदरुद्दीन से राजद गठबंधन कर चुनाव लड़ना चाह रही है. तेजस्वी ने कहा है कि वह राजद को राष्ट्रीय पार्टी बनाना चाहते हैं.