पटना: बंगाल में दिनों-दिन बढ़ रही राजनीतिक हिंसा को कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने निंदनीय करार दिया है. प्रेम कुमार ने कहा है कि बंगाल सरकार को हिंसा को बढ़ावा देने के बजाय उसे खत्म करने और माहौल को ठीक करने में ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं होनी चाहिए.
वहीं, कृषि मंत्री ने तीन तलाक मामले पर भी बयान देते हुए कहा कि जेडीयू एक दल है. उसका किसी मुद्दे पर सहमत होना या नहीं होना यह उनकी पार्टी का अपना स्टैंड है. एनडीए एकजुट है. मालूम हो कि गुरुवार को लोकसभा में तीन तलाक बिल बहुमत से पास हो गया है.
ममता बनर्जी पर कसा तंज
मंत्री प्रेम कुमार ने बंगाल में टीएमसी समर्थकों द्वारा बीजेपी एमपी अर्जुन सिंह के घर पर बम फेंकने के मामले को एक संगीन मामला बताया. उन्होंने कहा कि बंगाल में काफी हिंसा बढ़ गई है. वहां जय श्रीराम के नारे लगाने पर मारपीट की जाती है. उन्होंने ममता बनर्जी का नाम लिए बगैर कहा कि वहां की सरकार को इस तरह की हिंसा पर रोक लगाना चाहिए न कि बढ़ावा देना चाहिए. उन्होंने भाजपा, आरएसएस और बजरंग दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं को देशभक्त बताते हुए कहा कि देशभक्त कार्यकर्ताओं और नेताओं को चिन्हित कर उनकी हत्या कर दी जा रही है, जो कि गलत है.
'नेताओं को एकसाथ बात करने की जरूरत'
वहीं, हुगली के एक कॉलेज में 'दीदी जिंदाबाद' के नारे नहीं लगाने पर टीएमसी छात्र इकाई ने कई छात्रों को कॉलेज कैम्पस में ही बंधक बना लिया. इस पर बयान देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि आप जबरन किसी से नारे नहीं लगवा सकते. सबकी अपनी आजादी है. बंगाल की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रेम कुमार ने कहा कि बंगाल के संबंध में सभी दलों को एक साथ बैठकर सोचने की जरूरत है.