पटना: एनडीए गठबंधन (NDA) के नेता एक-दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं. इधर, बिहार बीजेपी (BJP) में भी सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. बिहार में दलितों पर अत्याचार और इस समाज का विकास नहीं होने को लेकर BJP के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के बयान से राजनीति गर्म हो गयी है.
हालांकि, नीतीश सरकार (CM Nitish Kumar) में बीजेपी कोटे से मंत्री बने प्रमोद कुमार अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के बयान से इत्तेफाक नहीं रखते हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Panchayat Election: अक्टूबर में हो सकते हैं पंचायत चुनाव, शिड्यूल जल्द होगा जारी
मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में सभी वर्गों का विकास हो रहा है. विशेष राज्य के दर्जे को लेकर प्रमोद कुमार ने कहा स्पेशल पैकेज की बदौलत बिहार का विकास कर रहा है. प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) की नजर बिहार पर भी बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: Video: पिंजरे में नाचीं बार बालाएं, बाहर लोग हुए बेकाबू, खूब लगे अश्लील ठुमके
"3 दिन पहले पूर्णिया में दलितों पर हुए अत्याचार को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सोशल साइट के जरिए सरकार के विकास पर सवाल खड़ा किया था.
इसके बाद एनडीए गठबंधन में घमासान जारी है. प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल को लेकर विपक्ष उन्हें सही ठहरा रहा है. लेकिन सरकार में शामिल बीजेपी कोटे के मंत्री प्रमोद कुमार संजय जायसवाल के बयान से कोई इत्तेफाक नहीं रखते.
"सरकार सिस्टम अपनी व्यवस्था से चलती है. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी सरकार अच्छे ढंग से चल रही है. इस सरकार में सभी वर्गों का विकास हो रहा है. जितनी भी योजना बनती है, वो दूरगामी होती हैं. बाढ़, सुखाड़ या फसल को लेकर वे पहले ही अपनी योजना बना लेते हैं": प्रमोद कुमार, मंत्री
'विकास के लिए बनाई गई कई योजनाएं'
मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि अनुसूचित जनजातियों के विकास को लेकर भी नीतीश कुमार ने कई योजना बनाई हैं. उन योजनाओं के माध्यम से इस समाज के लोगों को विकसित किया जा रहा है.
इस समाज को मुख्यधारा में लाने के लिए एजुकेशन से लेकर नौकरी में भी लाने के लिए योजना बनी है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के इन कार्यों का कई राज्य अनुसरण कर रहे हैं.
'हर तरफ से विकास कार्य जारी'
संजय जायसवाल के बयान पर मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि अध्यक्ष जी ने ऐसा कुछ नहीं कहा है. कहीं से मामला उनकी संज्ञान में आया होगा तो उन्होंने इस तरह की बातें कहीं होंगी.
'नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार फिसड्डी'
खनन मंत्री के द्वारा दलितों के धर्म परिवर्तन को लेकर कही गई बातों पर प्रमोद कुमार ने कहा कि हमने मंत्री का बयान अभी सुना या देखा नहीं है. पिछले गुरुवार को नीति आयोग की जो रिपोर्ट आई है, उसके मुताबिक बिहार फिसड्डी है.
जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्र सरकार से विशेष राज्य के दर्जे की डिमांड की है. मंत्री प्रमोद कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा पर तंज कसते हुए कहा कि आज उपेंद्र कुशवाहा जदयू के राष्ट्रीय स्तर के नेता बने हैं. उससे पहले ने बीजेपी की सरकार में केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं. जब वे मंत्री थे, उस समय भी इसे उठाते तो बेहतर होता.
'विशेष पैकेज की बदौलत बिहार में विकास'
बिहार को विकसित प्रदेश बनाने के लिए जदयू की ओर से अब लगातार विशेष राज्य के दर्जे की डिमांड हो रही है. इसे लेकर मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को विकास के लिए विशेष पैकेज के रूप में 1 लाख 65 हजार करोड़ दिया है.
उसी पैकेज से बिहार विकास कर रहा है. विशेष पैकेज को लेकर बिहार सरकार की तरफ से भी सहमति दी गई थी. पैकेज की बदौलत बिहार में कार्य हो रहे हैं. हर व्यक्ति का अलग-अलग नजरिया होता है. उस नजरिए वह देखता है. उपेंद्र कुशवाहा को कुछ और दिख रहा है, प्रधानमंत्री को कुछ और दिखता होगा.
'बिहार की तरह और भी राज्य...'
बिहार को क्या विशेष राज्य का दर्जा मिलने को लेकर जब मंत्री प्रमोद कुमार से बात की तो वे टालमटोल करने लगे. उन्होंने कहा कि बिहार इकलौता राज्य नहीं है, जो इसे विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए. और भी राज्य हैं. वे भी कतार में हैं.