पटना: केंद्रीय कृषि कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सोमवार को पटना पहुंचे. बीजेपी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों का बखान किया. मौके पर उन्होंने कहा कि साल 2022 तक किसानों की आय दोगुना हो, इसके लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रही है.
केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि किसानों की लागत कम हो और फसल की उचित कीमत मिले, इसको लेकर भी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. केंद्रीय कृषि कल्याण राज्य मंत्री ने कहा कि पहले की सरकार कृषि पर कम बजट का हिस्सा रखती थी. लेकिन, वर्तमान सरकार ऐसा नहीं करती.
ये भी पढ़ें: बंगाल सरकार प्रशांत किशोर को देगी Z श्रेणी की सुरक्षा
'तय समय पर पूरा होगा केंद्र सरकार का लक्ष्य'
केंद्रीय कृषि कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि पंचायत स्तर पर किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज बनेगा. केंद्र सरकार किसानों के बेहतरी के लिए लगातार काम कर रही है. संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा कि जो किसान फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाएंगे उन्हें 35 फीसदी की सब्सिडी दी जाएगी. केंद्र सरकार कृषि पर डेढ़ लाख करोड़ खर्च कर रही है. नरेंद्र मोदी की सरकार ने कृषि पर बजट का बड़ा हिस्सा खर्च करने का काम किया है.