ETV Bharat / state

मंत्री नितिन नवीन ने की बजट की तारीफ, कहा- '60 लाख लोगों को दी जा सकेगी नौकरी' - ईटीवी न्यूज

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने आम बजट 2022 को बेहतर बताया है. उन्होंने कहा कि यह बजट युवाओं को रोजगार देगा. आनेवाले दिनों में आत्मनिर्भर भारत को बल मिलेगा. पढ़ें रिपोर्ट..

मंत्री नितिन नवीन
मंत्री नितिन नवीन
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 11:10 PM IST

पटनाः पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने आम बजट 2022 का स्वागत किया (Minister Nitin Naveen welcomes Union Budget 2022). उन्होंने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्‍सव मना रहा है और हम सभी अमृत काल में प्रवेश कर चुके हैं. इस बजट में सबके कल्‍याण के लिए विशेषकर गरीबों तथा हाशिये पर रह रहे लागों को सशक्‍त बनाने की बात है. इससे आत्मनिर्भर भारत को बल मिलेगा.

यह भी पढ़ें- देश को नहीं, कॉरपोरेट जगत को आत्मनिर्भर बना रही BJP सरकार: पप्पू यादव

बजट की सराहना करते हुए पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि आत्‍मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण से भी यह बजट बेहतर है. इससे लगभग 60 लाख लोगों को नौकरी दी जा सकेगी. बजट में प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना की प्रशंसा करते हुए उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरगामी सोच का यह परिणाम है. इस योजना के अन्‍तर्गत विभिन्‍न विभागों के बीच समन्‍वय स्‍थापित होगा. लॉजिस्‍टिक इन्फ्रास्ट्रक्चर में अभूतपूर्व परिवर्तन होगा. साथ ही ऊर्जा, आईटी, जल एवं जल निकासी जैसी सामाजिक अवसंरचनाएं भी पूरक भूमिका अदा करेगी. इसके परिणामस्‍वरूप निर्बाध मल्‍टी कनेक्‍टीविटी और लॉजिस्‍टिक दक्षता का विकास होगा, जिससे न सिर्फ आधारभूत संरचना का विकास होगा बल्कि कई युवाओं को नए उद्मम एवं रोजगार का अवसर प्राप्‍त होगा.

वित्‍तीय वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के अन्‍तर्गत 25 हजार किमी राष्‍ट्रीय उच्‍च पथ निर्माण की योजना के संबंध में उन्‍होंने कहा कि इसका लाभ निश्चित रूप से बिहार में भारतमाला फेज-2 के निर्माण में तेजी आएगी. परिवहन के लिए विभिन्‍न माध्‍यम उपलब्‍ध होंगे. इन सबसे भारत की मजबूत अर्थव्‍यवस्‍था और मजबूत होती चली जाएगी. कोरोना काल जैसी विकट परिस्थितियों के बावजूद भारत नित्‍य आर्थिक प्रगति की ओर अग्रसर है.

मंत्री नितिन नवीन ने स्किलिंग प्रोग्राम के नए स्वरूप के अंतर्गत युवाओं की स्किलिंग, अपस्किलिंग और रीस्किलिंग के लिए डिजिटल देश ई-पोर्टल लॉन्च करने के निर्णय का भी स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इससे अगले वित्त वर्ष में 60 लाख लोगों को नौकरी देने के लक्ष्य को पूरा कर पाएंगे. उन्होंने देश के युवाओं के लिए कौशल विकास की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि इस माध्यम से रोजगार के नए अवसर खुलेंगे. रेलवे की दृष्टि से आगामी तीन साल में 400 वंदे भारत ट्रेन तैयार किया जाना तथा अगले तीन सालों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल तैयार किए जाने से देश के किसान मुख्य रूप से लाभान्वित होंगे. वहीं प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना से आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रगतिशील साबित होगा.

इसे भी पढ़ें- Union Budget 2022 : लोक सभा में वित्त मंत्री सीतारमण का बजट भाषण, जानिए मुख्य बिंदु

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने आम बजट 2022 का स्वागत किया (Minister Nitin Naveen welcomes Union Budget 2022). उन्होंने कहा कि देश आजादी का अमृत महोत्‍सव मना रहा है और हम सभी अमृत काल में प्रवेश कर चुके हैं. इस बजट में सबके कल्‍याण के लिए विशेषकर गरीबों तथा हाशिये पर रह रहे लागों को सशक्‍त बनाने की बात है. इससे आत्मनिर्भर भारत को बल मिलेगा.

यह भी पढ़ें- देश को नहीं, कॉरपोरेट जगत को आत्मनिर्भर बना रही BJP सरकार: पप्पू यादव

बजट की सराहना करते हुए पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि आत्‍मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण से भी यह बजट बेहतर है. इससे लगभग 60 लाख लोगों को नौकरी दी जा सकेगी. बजट में प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना की प्रशंसा करते हुए उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरगामी सोच का यह परिणाम है. इस योजना के अन्‍तर्गत विभिन्‍न विभागों के बीच समन्‍वय स्‍थापित होगा. लॉजिस्‍टिक इन्फ्रास्ट्रक्चर में अभूतपूर्व परिवर्तन होगा. साथ ही ऊर्जा, आईटी, जल एवं जल निकासी जैसी सामाजिक अवसंरचनाएं भी पूरक भूमिका अदा करेगी. इसके परिणामस्‍वरूप निर्बाध मल्‍टी कनेक्‍टीविटी और लॉजिस्‍टिक दक्षता का विकास होगा, जिससे न सिर्फ आधारभूत संरचना का विकास होगा बल्कि कई युवाओं को नए उद्मम एवं रोजगार का अवसर प्राप्‍त होगा.

वित्‍तीय वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के अन्‍तर्गत 25 हजार किमी राष्‍ट्रीय उच्‍च पथ निर्माण की योजना के संबंध में उन्‍होंने कहा कि इसका लाभ निश्चित रूप से बिहार में भारतमाला फेज-2 के निर्माण में तेजी आएगी. परिवहन के लिए विभिन्‍न माध्‍यम उपलब्‍ध होंगे. इन सबसे भारत की मजबूत अर्थव्‍यवस्‍था और मजबूत होती चली जाएगी. कोरोना काल जैसी विकट परिस्थितियों के बावजूद भारत नित्‍य आर्थिक प्रगति की ओर अग्रसर है.

मंत्री नितिन नवीन ने स्किलिंग प्रोग्राम के नए स्वरूप के अंतर्गत युवाओं की स्किलिंग, अपस्किलिंग और रीस्किलिंग के लिए डिजिटल देश ई-पोर्टल लॉन्च करने के निर्णय का भी स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इससे अगले वित्त वर्ष में 60 लाख लोगों को नौकरी देने के लक्ष्य को पूरा कर पाएंगे. उन्होंने देश के युवाओं के लिए कौशल विकास की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि इस माध्यम से रोजगार के नए अवसर खुलेंगे. रेलवे की दृष्टि से आगामी तीन साल में 400 वंदे भारत ट्रेन तैयार किया जाना तथा अगले तीन सालों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल तैयार किए जाने से देश के किसान मुख्य रूप से लाभान्वित होंगे. वहीं प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना से आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रगतिशील साबित होगा.

इसे भी पढ़ें- Union Budget 2022 : लोक सभा में वित्त मंत्री सीतारमण का बजट भाषण, जानिए मुख्य बिंदु

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.