पटना: गंगा किनारे 20 किलोमीटर से अधिक लंबाई में बन रहे पटना का मरीन ड्राइव (Patne Marine Drive) का एक भाग कल से शुरू हो जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इसका उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन की पूरी तैयारी हो गई है. पटना मरीन ड्राइव को लेकर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि लोगों का लंबा इंतजार खत्म होने वाला है. मेरा मानना है कि राजधानी में इससे आवागमन काफी सुलभ हो जाएगा.
पढ़ें- आसान सफर.. जाम से मुक्ति.. मरीन ड्राइव का मजा...यह है पटना का क्वीन नेकलेस
बोले नितिन नवीन- 'आसान होगा सफर': नितिन नवीन ने कहा कि अशोक राजपथ का पूरा भाग मरीन ड्राइव अपने ऊपर ले लेगा. अटल पथ से जुड़ने के कारण अब लोग आसानी से गांधी मैदान से आर ब्लॉक पहुंच जाएंगे. वहीं जेपी सेतु से जुड़े होने के कारण उत्तर बिहार के लोग भी आसानी से गांधी मैदान और आर ब्लॉक पहुंचेंगे. इसके साथ ही पीएमसीएच से एम्स जाना बहुत ही आसान हो जाएगा.
"केवल 10 से 15 मिनट में लोग जरूरत पड़ने पर एक दूसरे स्थान पर पहुंच सकेंगे. जेपी पथ और अटल पथ होते हुए एम्स पहुंचा जा सकेगा. एक तरह से पटना रिंग रोड का यह इनर रिंग रोड होगा. लोगों का लंबा इंतजार खत्म होने वाला है."- नितिन नवीन, पथ निर्माण मंत्री, बिहार
सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम: पटना मरीन ड्राइव पर सुरक्षा को लेकर क्या कुछ इंतजाम होगा है इस पर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन का कहना है कि हम लोगों ने परिवहन विभाग से भी बात की है. स्पीड के लिए मीटर भी लगाया जाएगा. इसके साथ सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाएगा. एक तरफ पुलिस प्रशासन के लोग रहेंगे लेकिन लोगों को भी जागरुक होना होगा. हम युवाओं से अपील करेंगे कि उनका जीवन अनमोल है इसलिए जीवन को सर्कस और रेस के रूप में नहीं देखें. अनुशासन का पालन करें और जो भी नियम है उस पर अमल करें.
'कई विभाग मिलकर करेंगे इसका विकास': टोल टैक्स को लेकर मंत्री नितिन नवीन ने कहा अभी तो योजना पूरी नहीं हुई है लेकिन योजना पूरी होने के बाद सरकार के साथ एजेंसी का जो एग्रीमेंट है उसमें टोल टैक्स फ्री है और जनता के सहयोग से ही यह सब कुछ करना है. लोगों के लिए यह पर्यटन स्थल भी बनेगा. इसको लेकर क्या कुछ हो रहा है इस पर नितिन नवीन ने कहा कि हम लोगों ने सड़क निर्माण किया है लेकिन पर्यटन विभाग और अन्य विभागों से संपर्क कर इसे डिवेलप किया जाएगा.
कल सीएम करेंगे उद्घाटन: महानगर की तर्ज पर पटना में गंगा किनारे बन रहे जेपी गंगा पथ ( Atal Path Connected To JP Ganga Path) का काम तेजी से चल रहा है. दीघा (Digha Ganga Path) से पीएमसीएच तक बने इस सड़क का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 जून को करेंगे. बता दें कि दीघा से पीएमसीएच तक बने इस सड़क की लंबाई 7.4 किलोमीटर है जिसमें 6.5 किलोमीटर में 13 मीटर ऊंचाई तक बांध बनाकर निर्माण किया गया है.
जाम से मिलेगी मुक्ति: पटना समेत उत्तर बिहार के लोगों को इस मरिन ड्राइव से काफी सहूलियत होगी. लोगों को जाम से निजात मिलेगी और कम समय में आसानी से गांधी मैदान ,पीएमसीएच पहुंच सकेंगे. उद्घाटन होने के बाद गंगा पथ आमलोगों के लिए खोल दिया जाएगा. गंगा पथ संपर्क पथ के द्वारा अशोक राजपथ और पीएमसीएच से जुड़ जाएगा. खास करके उत्तर बिहार से आने वाले लोग जिनको एम्स जाना हो रेलवे स्टेशन जाना हो या पटना पीएमसीएच जाना हो या गांधी मैदान जाना हो वैसे लोग दीघा ब्रिज से उतरकर गंगा पथ के रास्ते कम समय में अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
लोगों में खुशी: राजधानी के लोग जल्द ही गंगा किनारे बने मरीन ड्राइव पर चलने का आनंद जल्द उठा सकेंगे. गंगा एक्सप्रेस वे का एक भाग बनकर तैयार हो गया है जिसे कल जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. हालांकि 2013 में इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था. ऐसे तो इसे 2017 में ही बनकर तैयार हो जाना था लेकिन 5 साल विलंब के बाद यह शुरू होने जा रहा है. वहीं दीघा से दीदारगंज तक गंगा पथ 2023 तक तैयार हो जाएगा. प्राकृतिक सुंदरता के बीच लोग इस मरीन ड्राइव का आनंद ले सकेंगे. बिहारवासियों में इसे लेकर खुशी है.