पटना: बिहार में कोरोना (CORONA) के मरीजो की संख्या बढ़ने के साथ साथ टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है. अभी तक 32 लाख लोगों ने टीका ले लिया है. पटना के आइजीआइएमएस (IGIMS) में भी लगातार टीका लगाया जा रहा है. आज वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह (NIRAJ KUMAR SINGH) ने आइजीआइएमएस में जाकर कोरोना का टीका लिया.
यह भी पढ़ें- भारत में ट्रायल फेज में है बच्चों के लिए कोरोना का टीका, सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं अभिभावक
आइजीआइएमएस में टीकाकरण
आज भी आइजीआइएमएस में टीकाकरण अभियान चल रहा है. 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. निश्चित तौर पर आइजीआइएमएस में ही ज्यादातर मंत्री टीका लेने पहुंच रहे हैं.
45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका
अब 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी टीका दिया जा रहा है. ज्यादा से ज्यादा लोग टीका लगा सकें, इसको लेकर भी जागरूकता फैलाई जा रही है. नीरज कुमार सिंह ने कोरोना टीका लेने के साथ ही लोगों से भी आगे आकर बिना डरे टीका लेने की अपील की है.