पटना: बिहार में हो रहा जलवायु परिवर्तन पर्यावरण के लिए एक बड़ा खतरा है. सरकार भी इस बदलाव को लेकर चिंतित नजर आ रही है. नीतीश सरकार हर स्तर पर कोशिश में जुटी है कि लोगों को जागरूक किया जाए. लोग जागरूक होंगे तभी पर्यावरण संतुलन के खतरों से निपटा जा सकेगा.
इस दिशा में बिहार सरकार अब स्कूली बच्चों को भी पर्यावरण संतुलन के प्रति जागरूक करने की योजना बना रही है. सरकार इस जुगत में लगी है कि बच्चों को पर्यावरण के लिए शिक्षित किया जाए ताकि वह अपने आस-पास के लोगों को जागरूक करे.
'हर स्तर पर कोशिश जारी'
बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन को लेकर सरकार चिंतित है. विभाग हर स्तर पर लोगों को जागरूक करने में लगा है. शिक्षा विभाग भी बच्चों को जलवायु परिवर्तन से निपटने के गुर सिखाने की योजना बना रहा है. स्कूली बच्चों के सिलेबस में इससे जुड़े पाठ्यक्रम शामिल किए जाएंगे.
CM नीतीश कुमार ने दिखाई गंभीरता
मंत्री नीरज कुमार ने यह भी कहा है कि पर्यावरण संतुलन को सरकार आंदोलन का रूप देना चाहती है. सीएम नीतीश कुमार ने आगे बढ़कर इस काम को करने का फैसला लिया है. स्कूल के सिलेबस में बच्चों को पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन से संबंधित जानकारी देने को लेकर सरकार काम में लगी है.