पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जदयू पर निशाना साधते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था सहित कई मुद्दों को लेकर कई सवाल उठाए थे, जिसके बाद सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में कई मेडिकल कॉलेज खुल चुके हैं. तेजस्वी को प्रदेश में घूमना चाहिए.
तेजस्वी को नहीं है जानकारी
नीरज कुमार ने कहा कि बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह के कार्यकाल के बाद बिहार में मेडिकल कॉलेज नहीं खुला था. आज बिहार में कई मेडिकल कॉलेज खुल चुके हैं. यही गलती की है न हमने कि स्वास्थ्य व्यवस्था को बिहार में बदहाल से खुशहाल कर दिया है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो हमने कार्य किया है, उसके बारे में तेजस्वी यादव को जानकारी ही नहीं है. इसके लिए एक बार वे बिहार का अवलोकन कर लें, तो उन्हें पता चल जाएगा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में क्या कार्य हुआ है या जाकर प्रखंड अस्पताल घूम आएं.
बिहार की बेटी बनती है नर्स
मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि अब बिहार के अस्पताल में केरल की नर्स नहीं मिलती हैं, बल्कि बिहार की बेटी अस्पताल में कार्यरत हैं. यह परिवर्तन किसी को नजर नहीं आ रहा, तो कुछ नहीं किया जा सकता. वहीं, तेजस्वी यादव के कोरोना वायरस के सवाल पर कहा कि इस विपदा की घड़ी में कैसे इस महामारी से लड़ा जाए. इसकी बात करना चाहिए. लेकिन यह लोग स्तरहीन राजनीति कर रहे हैं और बीमारी के बारे में भी टिप्पणी कर रहे हैं. यह नेता प्रतिपक्ष जैसे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का अशोभनीय आचरण है.