पटनाः बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. बिहार में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 17,000 से अधिक हो चुकी है. वहीं, कोरोना संक्रमण से मौत का ग्राफ भी ऊपर बढ़ रहा है. कोरोना संक्रमण के मामले लगातार मिलने के बाद मंत्रियों ने भी लोगों से मिलना-जुलना बंद कर दिया है. कुछ मंत्रियों ने तो अपने सरकारी आवास के बाहर नोटिस भी लगा दिया है.
मंत्रियों ने आवास के बाहर नहीं मिलने का लगाया नोटिस
बिहार सरकार के सूचना व जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए लोगों से मुलाकात पूरी तरह बंद कर दिया है. यहां तक कि मीडिया से भी दूरी बना ली है. बिहार में अब तक दो मंत्री, एक बीजेपी के मंत्री विनोद कुमार सिंह और दूसरे जदयू के मंत्री शैलेश कुमार सिंह कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. साथ ही कई विधायक कोरोना संक्रमण के शिकार हुए हैं.
कोरोना से 2 डॉक्टरों की मौत
कोरोना संक्रमण की चपेट में डॉक्टर, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी भी आ चुके हैं और लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण से अब तक दो डॉक्टरों की मौत भी हो चुकी है. इन्हीं सब को देखते हुए बिहार के सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने भी लोगों से नहीं मिलने का नोटिस लगाया है.
सीएम आवास से मुख्य सचिवालय तक कोरोना
मुख्यमंत्री आवास से लेकर मुख्य सचिवालय तक कोरोना की जद में आ चुका है. कई विभागों में भी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं और इसी को लेकर पूरे बिहार में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है.