पटना: बिहार की गंडक नदी के सीमावर्ती इलाके में यूपी सरकार की ओर से चैनेलाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. इसका विरोध अब पर्यटन विभाग के मंत्री नारायण प्रसाद ने किया है. इसको लेकर उन्होंने सीएम नीतीश कुमार, जल संसाधन मंत्री संजय झा और जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने चैनेलाइजेशन कार्य को रोकने और इससे होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें- पश्चिम चंपारण : तटबंध के संवेदशील स्थानों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
मंत्री नारायण प्रसाद ने पत्र के माध्यम से कहा है कि उत्तर प्रदेश और बिहार के सीमावर्ती गंडक नदी में 10 किलेमीटर तक चैनल का निर्माण किया जा रहा है. ये निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश सरकार के प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड निर्माण ईकाई-8 लखनऊ की ओर से किया जा रहा है. इस चैनल के निर्माण होने से यूपी की ओर से होकर बहने वाली नदी की मुख्य धारा को गंडक नदी के चंपारण तटबंध से होकर गुजरने वाली धारा में विलय कर दिया जाएगा. इससे चंपारण तटबंध पर दो मुख्य नदियों की धाराओं का दबाव बढ़ जाएगा. चंपारण तटबंध इतना दबाव नहीं सह सकता है. इस कारण चंपारण के तीन प्रखंड योगापट्टी, बैरिया और नौतन बाढ़ की चपेट में आ जाएगा. जिला मुख्यालय बेतिया भी प्रभावित होगा.
चैनल निर्माण से लोगों में दहशत का माहौल
इसके अलावा मंत्री ने बताया कि चैनल के निर्माण से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. साथ ही लोगों में काफी गुस्सा है. लोगों ने बताया कि बेतिया सदर के अनुमंडल पदाधिकारी ने चैनल के निर्माण कार्य को रोकने का आदेश दिया है, फिर भी कंपनी की ओर से रात्रि के समय में खुदाई की जा रही है. इस संदर्भ में मंत्री ने जिलाधिकारी से भी बातचीत की और चैनल निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए कहा. इस पर डीएम ने त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया.