पटना: बिहार में बहुत जल्द मत्स्यपालक को मछली बेचने लिए दूर के बाजारों में नहीं जाना पड़ेगा. दरअसर, बिहार सरकार पंचायत स्तर तक मछली मार्केट (Fish Market In Bihar) बनाने की योजना पर काम कर रही है. पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री मुकेश सहनी (Minister Mukesh Sahni) ने कहा कि पांच साल के अंदर बिहार के सभी पंचायतों में मछली मार्केट बनकर तैयार हो जाएगा. इसके लिए हमने काम भी शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें - बिहार में दोस्ती, यूपी में कुश्ती.. आखिर चाहते क्या हैं मुकेश सहनी?
"इस वर्ष 85 करोड़ की राशि के लागत से बिहार में 50 जगहों पर मछली मार्केट का निर्माण किया जाएगा. जिसके लिए अब तक 30 जगहों का चयन भी विभाग द्वारा किया जा चुका है, जहां जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा. जिला स्तर,अनुमंडल स्तर और प्रखंड स्तर पर बड़े मार्केट बनाने की तैयारी है. जिसमें आठ से दस व्यापारी रहेंगे, जो मछुआरे से मछली खरीदेंगे. हम चाहते है कि मछुआरे को अब मछ्ली बेचने के लिए दूर नहीं जाना पड़े. इसको लेकर हम प्रयास कर रहे है."- मुकेश सहनी, मंत्री, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग
मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि मछली ऐसा खाद्य पदार्थ है जिसे ज्यादा देर तक आप नहीं रख सकते है. क्योंकि ज्यादा देर रहने से खराब होने का डर रहता है. ऐसे में मछुआरे को काफी दिक्क्क्त होती है. उन्होंने कहा कि अभी भी दूर के मार्केट में जाकर उन्हें मछली बेचना पड़ता है. कभी-कभी बाजार में भी अगर मछलियां सही दाम पर नहीं बिकती है तो औने-पौने दाम में वो बेचने को मजबूर होते है.
मंत्री ने कहा कि पंचायत स्तर तक मछली बाजार होगा तो उन्हें अपने उत्पाद बेचने में दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने कहा कि राज्य में मछली पालक को कई योजना चलाकर विभाग अनुदान भी दे रही है. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति ठीक हो, इसको लेकर भी हम काम कर रहे है. हम चाहते है कि मछुआरा समाज जिनका आजीवका का आधार सिर्फ और सिर्फ मछ्ली पालन है वो भी आर्थिक रूप से सुदृढ हो.
यह भी पढ़ें - युवाओं को रोजगार देने की खातिर 'कैनाल मैन' फिर चीर रहे पहाड़ों का सीना, मछली पालन से रोकेंगे पलायन
नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP