ETV Bharat / state

Opposition Unity: 'नीतीश कुमार के प्रयास से ही एकजुट हुआ है विपक्ष, संयोजक बनेंगे तो गठबंधन के लिए होगा अच्छा'- मदन सहनी - Minister Madan Sahni

बिहार सरकार के मंत्री और जदयू के नेता मदन सहनी से नीतीश कुमार के दिल्ली दौड़े पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाया जाता है तो इससे फायदा होगा. पढ़ें पूरी खबर..

समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी
समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 2:57 PM IST

समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंबई में विपक्षी दलों की होने वाली बैठक से पहले दिल्ली दौरे पर हैं. सीएम का ये दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बिहार सरकार में मंत्री मदन सहनी ने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और उन्हीं की कोशिश है कि सभी विपक्षी एक मंच पर आए हैं और इंडिया का गठन हुआ है.

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar Delhi Visit : आज होगी अरविंद केजरीवाल और CM नीतीश की मुलाकात, कई अन्य विपक्षी नेताओं से भी मिलेंगे बिहार के सीएम

"2024 में बीजेपी का सफाया हो जाएगा. यदि इन्हें इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाया जाता है, तो हम लोग स्वागत करेंगे. सबसे वरिष्ठ नेता भी हैं, पूरे देश में विपक्षी दलों को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई है. ऐसे में यदि उन्हें संयोजक बनाया जाता है तो गठबंधन के लिए अच्छा होगा."- मदन सहनी, समाज कल्याण मंत्री, बिहार सरकार

मुंबई में होगी 'इंडिया' गठबंधन की बैठक: बता दें कि विपक्षी दलों की 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में बैठक होने जा रही है, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा होगी. वहीं, इस बैठक में संयोजक बनाने पर भी फैसला हो सकता है. पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की पहली बैठक हुई थी. इसमें भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने की खूब चर्चा हो रही थी लेकिन फैसला नहीं हो सका.

जदयू नेताओं को नीतीश को संयोजन बनाने की उम्मीद: बेंगलुरु में बीते महीने 17-18 जुलाई को विपक्षी दलों की दूसरी बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें गठबंधन का नाम तय किया गया. इस बैठक में संयोजक बनाने पर कोई फैसला नहीं हो सका था. अब सबकी नजर मुंबई में होने वाली बैठक पर है. जदयू मंत्रियों को लगता है नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाया जाता है तो विपक्षी दलों को इससे फायदा होगा.

समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंबई में विपक्षी दलों की होने वाली बैठक से पहले दिल्ली दौरे पर हैं. सीएम का ये दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बिहार सरकार में मंत्री मदन सहनी ने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और उन्हीं की कोशिश है कि सभी विपक्षी एक मंच पर आए हैं और इंडिया का गठन हुआ है.

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar Delhi Visit : आज होगी अरविंद केजरीवाल और CM नीतीश की मुलाकात, कई अन्य विपक्षी नेताओं से भी मिलेंगे बिहार के सीएम

"2024 में बीजेपी का सफाया हो जाएगा. यदि इन्हें इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाया जाता है, तो हम लोग स्वागत करेंगे. सबसे वरिष्ठ नेता भी हैं, पूरे देश में विपक्षी दलों को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई है. ऐसे में यदि उन्हें संयोजक बनाया जाता है तो गठबंधन के लिए अच्छा होगा."- मदन सहनी, समाज कल्याण मंत्री, बिहार सरकार

मुंबई में होगी 'इंडिया' गठबंधन की बैठक: बता दें कि विपक्षी दलों की 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में बैठक होने जा रही है, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा होगी. वहीं, इस बैठक में संयोजक बनाने पर भी फैसला हो सकता है. पटना में 23 जून को विपक्षी दलों की पहली बैठक हुई थी. इसमें भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने की खूब चर्चा हो रही थी लेकिन फैसला नहीं हो सका.

जदयू नेताओं को नीतीश को संयोजन बनाने की उम्मीद: बेंगलुरु में बीते महीने 17-18 जुलाई को विपक्षी दलों की दूसरी बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें गठबंधन का नाम तय किया गया. इस बैठक में संयोजक बनाने पर कोई फैसला नहीं हो सका था. अब सबकी नजर मुंबई में होने वाली बैठक पर है. जदयू मंत्रियों को लगता है नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाया जाता है तो विपक्षी दलों को इससे फायदा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.