पटना: जदयू कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान मंत्री लेसी सिंह और मंत्री जमा खान ने बीजेपी नेताओं पर जमकर हमला किया. केंद्र सरकार के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम पर खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया.
पढ़ें- 9 Years Of Modi Govt: 'महिलाओं के लिए किए गए कल्याणकारी कार्यों की चर्चा, 30 जून तक चलेगा अभियान'
'केंद्र सरकार ने पूरा नहीं किया जनता से किया वादा': मंत्री लेसी सिंह और जमा खान ने मोदी सरकार को उनकी यादों की याद दिलाई. लेसी सिंह ने इस दौरान कहा कि महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया, गरीबी पर कोई बात करना नहीं चाहते हैं, बेरोजगारी पर कोई बात करना नहीं चाह रहे हैं. मंत्री लेसी सिंह ने कहा जहां हमारी सरकार जन्म से लेकर अंतिम समय तक के लिए योजना चला रही है तो वहीं केंद्र सरकार ने कफन तक में जीएसटी लगा दी है.
"जो उन्होंने वादा किया था उसे तो पूरा किया नहीं लेकिन फिजूल की बयानबाजी जरूर कर रहे हैं. जनता इनसे उब चुकी है. आने वाले दिनों में इनका हिसाब करेगी. विपक्षी एकजुटता को लेकर 23 जून को पटना में बैठक होने जा रही है. हमारे नेता के प्रयास से यह बैठक हो रही है इससे बीजेपी में बेचैनी है."- लेसी सिंह, खाद्य आपूर्ति मंत्री, बिहार
'देश का अहित कर रही मोदी सरकार': वहीं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि जो बीड़ा ये उठाए हैं, देश और प्रदेश को बर्बाद करने के लिए ये लोग चोला पहनकर देश का अहित कर रहे हैं. सभी को पता है लेकिन कोई बोल रहा है कोई नहीं बोल रहा है. काम की बात कभी नहीं करते हैं.
"हमारे नेता विकास और भाईचारे के लिए निर्णय लेते रहे हैं. योजना बनाते रहे हैं. जब हमारे साथ थे तो बीजेपी के लोग उनकी तारीफ करते थे लेकिन आज अलग हैं तो विरोध में बोल रहे हैं, जिससे गलत मैसेज जाय."- जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री,बिहार
30 मई से 30 जून तक कार्यक्रम: बता दें कि मोदी सरकार के नौ साल पूरा होने पर पार्टी अभियान चलाकर जनता को सरकार की उपलब्धियां गिना रही है. इसके लिए 30 मई से 30 जून तक अभियान चलाया जा रहा है. कार्यकर्ता और नेता जन-जन तक सरकार की उपलब्धियां पहुंचाने में लगे हैं.