पटनाः जदयू के जनसुनवाई कार्यक्रम (public hearing program) में खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह (Leshi Singh) ने कहा कि पूरे बिहार में धान अधिप्राप्ति हो रही है और किसानों के खाते में 48 घंटे में राशि भेजी जा रही है. उन्होंने कहा कि पहली बार 1 नवंबर से ही खरीदारी शुरू है. इस बार 46 लाख मैट्रिक टन धान खरीदने का लक्षय है और फरवरी तक धान की अधिप्राप्ति की जाएगी.
ये भी पढ़ें- ADJ अविनाश कुमार से मारपीट के विरोध में पटना सिविल कोर्ट के वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार
खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने जनसुनवाई कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ताओं की शिकायत सुनी. कार्यक्रम में काफी कम संख्या में लोग पहुंचे थे. बातचीत के दौरान लेसी सिंह ने कहा कि बिहार में पहली बार 1 नवंबर से ही धान की खरीदारी शुरू हो गई है. पहले कुछ हिस्सों में शुरू की गई थी लेकिन अब पूरे बिहार में धान की अधिप्राप्ति हो रही है. अब तक 46000 मीट्रिक टन से अधिक की धान अधिप्राप्ति हो चुकी है.
'इस साल 46 लाख मीट्रिक टन धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है और फरवरी तक किसानों के धान खरीद लिए जाएंगे. किसानों के खाते में 48 घंटे में धान की राशि भेजी जा रही है. मुख्यमंत्री का साफ निर्देश है जो किसान अपना धान बेचना चाहते हैं उनकी धान की खरीदारी हो और विभाग उस पर काम कर रहा है'- लेसी सिंह, खाद्य आपूर्ति मंत्री
ये भी पढ़ेंः बिहार में 26 नवंबर को शराबबंदी को लेकर एक बार फिर शपथ ली जाएगी: नीतीश
खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने साफ कहा कि केंद्र सरकार जब तक गरीबों को अनाज देगी बिहार सरकार भी उसी के अनुसार फैसला लेगी. केंद्र सरकार की ओर से नवंबर तक गरीबों को अनाज देने की घोषणा की गई थी लेकिन नवंबर के बाद अब इसे बंद करने की तैयारी है. ऐसे में बिहार सरकार भी नवंबर तक ही गरीबों को अनाज देगी.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP