पटनाः बिहार सरकार के मंत्री लेसी सिंह ने महिलाओं के लिए चलाई जा रही उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर के दाम को आधा करने की मांग की है. मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि जब उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) शुरू की गई थी तो प्रधानमंत्री बोले थे कि अब महिलाओं को धुंए से छुटकारा मिल जाएगा, लेकिन जिस तरह से महंगाई बढ़ गई है. महिलाएं अब फिर से उसी स्थिति में आ गई है. बढ़ती महंगाई से लोग परेशान हैं.
यह भी पढ़ेंः Opposition Unity: 'सीट शेयरिंग में नहीं फंसेगा पेच'- मंत्री लेसी सिंह बोली
महिलाओं को धुएं से नहीं मिली आजादीः बिहार सरकार की खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने प्रधानमंत्री से उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर के दाम को आधा करने की मांग की है. लेसी सिंह ने कहा कि महंगाई के कारण लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. महीने भर का जो बजट महिलाएं बना रही हैं, वह बिगड़ रहा है. महंगाई के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. महिलाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले थे कि उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर देकर उन्हें धुंए से आजादी मिल गई है.
गैस सिलेंडर की कीमत आधी की जाएः गैस सिलेंडर का दाम इतना आज बढ़ गया है फिर से लोग पुरानी स्थिति में पहुंच गए हैं. इसलिए हम प्रधानमंत्री और बीजेपी की केंद्रीय सरकार से मांग कर रहे हैं कि उज्ज्वला योजना के तहत जो गैस सिलेंडर की कीमत है उसे आधी की जाए. इस दौरान मंत्री लेसी सिंह ने बागेश्वर धाम तेजेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर कहा कि हर को अपने धर्म का प्रचार करने की आजादी है. पहले भी ऐसा होता रहा है. कोई नई बात नहीं है, लेकिन किसी कार्यक्रम में जाना या नहीं जाना लोगों की अपनी इच्छा पर है. यह जरूरी नहीं है कि सभी लोग कार्यक्रम में जाएं.
"महंगाई चरम पर है और इससे सभी लोग त्रस्त हैं. खासकर गरीब और मध्यवर्गीय लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है. केंद्र सरकार ने महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना लागू की गई है. प्रधानमंत्री ने कहा था कि महिलाओं को धुंआ से छुटकारा मिल जाएगा, लेकिन अब सिलेंडर इतना महंगा हो गया कि फिर से वही स्थिति आ गई है. फिर से महिलाएं चूल्हा पर खाना बना रही है. घरेलु महिलओं का बजट खराब हो गया है. खाद्य पदार्थ पर टैक्स लग गया है. आटा,दही हर जीच पर टैक्स होने के कारण महंगा हो गया है. प्रधानमंत्री से मांग है कि जो उज्ज्वला योजना है, उसके लिए गैस सिलेंडक के दाम को आधा किया जाए." -लेसी सिंह, खाद्य आपूर्ति मंत्री, बिहार सरकार