ETV Bharat / state

मंत्री जनक राम का आरजेडी पर हमला, 'अपनी सरकार में क्यों नहीं आई दलितों की याद' - आरक्षण की सियासत

खनन मंत्री जनक राम (Mining Minister Janak Ram) ने आरजेडी पर राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पार्टी को बताना चाहिए कि जब लालू-राबड़ी की सरकार थी, तब पार्टी को दलितों की याद क्यों नहीं आई?

जनक राम
जनक राम
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 5:53 PM IST

पटना: बिहार में एक बार फिर आरक्षण की सियासत तेज होने लगी है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) जातीय जनगणना (Cast Census) और मंडल कमीशन (Mandal Commission) की रिपोर्ट को लागू कराने को लेकर आंदोलन कर रहा है. शनिवार को पार्टी ने राज्यव्यापी धरना भी दिया. वहीं, सत्ताधारी दलों ने आरजेडी पर इन मुद्दों को लेकर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- जातीय जनगणना पर 'विशाल प्रदर्शन' बुलाकर खुद दूर रहा लालू परिवार, RJD ने दी ये सफाई

बीजेपी नेता बिहार सरकार के खनन मंत्री जनक राम (Mining Minister Janak Ram) ने कहा है कि आरजेडी को आरक्षण या दलित हितों को लेकर आंदोलन करने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि जब पार्टी सरकार में थी, तब तो उन्हें दलितों की याद नहीं आई. अब जब जनता ने उन्हें विपक्ष में बिठा दिया है, तब उन्हें जातीय जनगणना और आरक्षण की याद आ रही है.

देखें रिपोर्ट

जनक राम ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) पर निशाना साधते हुए कहा कि वे इन मुद्दों को लेकर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं. जबकि उन्हें अपने माता-पिता से पूछना चाहिए कि अपने शासनकाल में उन्होंने दलितों का कितना भला किया था.

ये भी पढ़ें- जातीय जनगणना को लेकर घमासान तेज, NDA नेताओं ने RJD पर कसा तंज

मंत्री ने कहा कि सच तो ये है कि आरजेडी ने न तो दलितों-पिछड़ों का और न ही अपनी ही जाति के लोगों के लिए कुछ किया, उन्होंने तो सिर्फ अपने घर परिवार और रिश्तेदारों का ही विकास किया. लिहाजा उन्हें आरक्षण या जातीय जनगणना पर बोलने का हक नहीं है.

"बड़ी हास्यास्पद है कि आरजेडी के युवराज आज रोड पर उतरकर भोली-भाली जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष दलितों और जातीय जनगणना के नाम पर राजनीति करने से बाज आएं"- जनक राम, खनन मंत्री, बिहार

पटना: बिहार में एक बार फिर आरक्षण की सियासत तेज होने लगी है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) जातीय जनगणना (Cast Census) और मंडल कमीशन (Mandal Commission) की रिपोर्ट को लागू कराने को लेकर आंदोलन कर रहा है. शनिवार को पार्टी ने राज्यव्यापी धरना भी दिया. वहीं, सत्ताधारी दलों ने आरजेडी पर इन मुद्दों को लेकर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- जातीय जनगणना पर 'विशाल प्रदर्शन' बुलाकर खुद दूर रहा लालू परिवार, RJD ने दी ये सफाई

बीजेपी नेता बिहार सरकार के खनन मंत्री जनक राम (Mining Minister Janak Ram) ने कहा है कि आरजेडी को आरक्षण या दलित हितों को लेकर आंदोलन करने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि जब पार्टी सरकार में थी, तब तो उन्हें दलितों की याद नहीं आई. अब जब जनता ने उन्हें विपक्ष में बिठा दिया है, तब उन्हें जातीय जनगणना और आरक्षण की याद आ रही है.

देखें रिपोर्ट

जनक राम ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) पर निशाना साधते हुए कहा कि वे इन मुद्दों को लेकर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं. जबकि उन्हें अपने माता-पिता से पूछना चाहिए कि अपने शासनकाल में उन्होंने दलितों का कितना भला किया था.

ये भी पढ़ें- जातीय जनगणना को लेकर घमासान तेज, NDA नेताओं ने RJD पर कसा तंज

मंत्री ने कहा कि सच तो ये है कि आरजेडी ने न तो दलितों-पिछड़ों का और न ही अपनी ही जाति के लोगों के लिए कुछ किया, उन्होंने तो सिर्फ अपने घर परिवार और रिश्तेदारों का ही विकास किया. लिहाजा उन्हें आरक्षण या जातीय जनगणना पर बोलने का हक नहीं है.

"बड़ी हास्यास्पद है कि आरजेडी के युवराज आज रोड पर उतरकर भोली-भाली जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष दलितों और जातीय जनगणना के नाम पर राजनीति करने से बाज आएं"- जनक राम, खनन मंत्री, बिहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.