पटना: सत्ताधारी दल जेडीयू की शुक्रवार को राज्य परिषद की बैठक हुई. इसको लेकर जेडीयू के मंत्री जय कुमार सिंह का कहना है कि आगामी चुनाव के मद्देनजर यह बैठक काफी अहम है. जय कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव हो गया. अब जरूरी है कि 2020 विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा हो.
राज्य परिषद के 393 सदस्य शामिल
साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर जय कुमार सिंह का मानना है कि विधासभा चुनाव को लेकर बैठक महत्वपूर्ण है. इसमें जो दिशा निर्देश दिए जाएंगे, पार्टी उसी के आधार पर आगे काम करेगी. बता दें कि यह बैठक सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होगी. बैठक में राज्य परिषद के 393 सदस्य शामिल हुए. इस बैठक में ही प्रदेश अध्यक्ष का औपचारिक ऐलान किया गया.
यह भी पढ़ें: CM नीतीश की मौजूदगी में वशिष्ठ नारायण की हुई ताजपोशी, तीसरी बार बने JDU के प्रदेश अध्यक्ष
वशिष्ठ नारायण सिंह चुने गए प्रदेशाध्यक्ष
गौरतलब है कि जेडीयू खेमे से वशिष्ठ नारायण सिंह को निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया है. अन्य राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय स्तर के पदों पर चुनाव होना बाकी है. 2020 में विधानसभा का चुनाव है और उससे पहले उप चुनाव भी होने हैं तो ऐसे में पार्टी की क्या रणनीति रहेगी, इसपर विचार-विमर्श होगा.