पटना: गृह मंत्री अमित शाह के पूरे देश में एनआरसी लागू होने के बयान पर राजनीति शुरू हो गई है. वहीं, अमित शाह के बयान पर जेडीयू तिलमिलाई हुई है. नीतीश कैबिनेट के मंत्री जयकुमार सिंह ने कहा है कि एनआरसी एक गंभीर मुद्दा है. इस मुद्दे को उछालकर कई मुद्दों को गाड़ देना उचित बात नहीं है.
शाह के बयान को लेकर नीतीश कैबिनेट के मंत्री जयकुमार सिंह ने कहा कि कुछ विवादित मुद्दे होते हैं. उन मुद्दों को ज्यादा उछालकर अन्य मुद्दों को गाड़ देना उचित बात नहीं है. देश विकास के मुद्दे पर आगे जाना चाहता है. देश की अर्थव्यवस्था में युवाओं को कैसे रोजगार मिले.
नीतीश कैबिनेट के मंत्री का बयान
जय कुमार सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी जिसका जितना दायरा है. हम उसपर काम करना चाहते हैं. बिहार आर्थिक रूप से मजबूत हो, बिहार के युवाओं को रोजगार मिले, यहां के युवाओं को उचित शिक्षा के लिए शिक्षण संस्थान बनें. हम उन मुद्दों को लेकर आगे बढ़ते हैं. इशारों ही इशारों में बीजेपी से उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे मुद्दे हों जो जन का कल्याण करें. उसी को आगे करना चाहिए. इसपर आगे राजनीति भी नहीं करनी चाहिए.
-
बिहार: संजय जायसवाल के जरिए कई मोर्चों पर किलेबंदी की कोशिश कर रही BJP
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/Np89ZCPnQY
">बिहार: संजय जायसवाल के जरिए कई मोर्चों पर किलेबंदी की कोशिश कर रही BJP
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019
https://t.co/Np89ZCPnQYबिहार: संजय जायसवाल के जरिए कई मोर्चों पर किलेबंदी की कोशिश कर रही BJP
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 19, 2019
https://t.co/Np89ZCPnQY
अमित शाह का बयान
अमित शाह ने एनआरसी को लेकर बुधवार को रांची में बयान दिया कि पूरे देश में एनआरसी को लागू किया जाना चाहिए. उनके इस बयान पर एनडीए में शामिल जदयू असहज महसूस कर रही है. जदयू पहले भी एनआरसी के मुद्दों को लेकर अपनी राय रख चुकी है. बता दें कि असम में जिस तरह से एनआरसी लागू किया गया. उसके बाद से ही बिहार में भी एनआरसी लागू करने की मांग बीजेपी के नेता लगातार कर रहे थे. बुधवार को अमित शाह ने पूरे देश में एनआरसी लागू