पटना(पटना सिटी): जिलावासियों को बिहार सरकार ने एक बड़ा तौहफा दिया है. अब गंगा किनारे गाड़ियां दौड़ेगी. जिससे लोगों को जाम से तो छुटकारा मिलेगा हि साथ ही गंगा का आंनद ले सकेंगे.
बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से 650.13 करोड़ की चार योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. पथनिर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने खाजेकलां घाट स्तिथ गंगा पथवे का उद्घाटन किया. मंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर योगजाओं का उद्घाटन किया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि गंगा के चारों बने इस सड़क पर चलना टूरिस्ट्स स्पॉट्स पर चलना का एहसास कराएगा.
जारी है शिलान्यास और उद्घाटन का सिलसिला
बता दें कि प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग कभी भी चुनाव के तारीखों की घोषणा कर सकता है. इसी के बीच सरकार की और से योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन का सिलसिला चालू हो गया है.