पटना: आजकल सियासत में भगवान को भी नहीं छोड़ा जा रहा है. हनुमान और श्रीराम के बाद अब बीजेपी कोटे से बिहार सरकार में खनन मंत्री ब्रजकिशोर बिंद ने दावा किया है कि भगवान शिव बिंद जाति के थे. उन्होंने कहा कि हमारे पास ऐतिहासिक साक्ष्य भी है. जो इस बात की पुष्टि करता है.
आमतौर पर यह माना जाता है कि ईश्वर जाति और समुदाय से ऊपर होते हैं, लेकिन भाजपा कोटे के मंत्री का मानना है कि भगवान शिव बिंद जाति के थे. उन्होंने कहा कि हमारे पास ऐतिहासिक साक्ष्य भी हैं. जो इस बात की पुष्टि करते हैं.
राज्यपाल के कार्यक्रम में जाति रंग
मंगलवार को राज्यपाल के अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में बोलते हुए मंत्री ने कहा कि भगवान शिव बिंद जाति के थे और इसका उल्लेख पुराणों में भी है. मंत्री ने कहा कि हमारे पास इसके ऐतिहासिक साक्ष्य भी हैं. उन्होंने कहा कि बिंद जाति का इतिहास बहुत पुराना रहा है.
हम भगवान शिव के वंशज- ब्रजकिशोर बिंद
मंत्री ब्रजकिशोर बिंद नोनिया, बेलदार और बिंद जाति के सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि जब भगवान शिव भी हमारे जाति के थे, तो आप समझ सकते हैं कि, हमारा इतिहास इतना गौरवशाली रहा है. ब्रजकिशोर बिंद ने कहा कि जिसे इस बात को लेकर कोई संदेह होगा, मैं उन्हें नए प्रमाण देने के लिए भी तैयार हूं.