पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) शुक्रवार से 2 दिन बिहार में रहेंगे. पिछले कई दिनों से जदयू के नेता अमित शाह के दौरे को लेकर बयान बाजी कर रहे हैं. अमित शाह का कार्यक्रम पूर्णिया में आयोजित किया गया. इसपर मंत्री अशोक चौधरी (Minister Ashok Choudhary) ने कहा कि हर राजनीतिक दल अपनी पार्टी की पैठ देश में करना चाहता है. लेकिन बीजेपी विभाजन कारी राजनीति करती है.
ये भी पढ़ें- संजय जायसवाल के सवाल 'नीतीश कैसे बनेंगे पीएम' पर अशोक चौधरी ने दिया ये जवाब
अशोक चौधरी ने बीजेपी पर साधा निशाना: मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का काम विभाजन कारी राजनीति करना, हिंदू-मुस्लिम करना और विकास की राजनीति से हटकर कभी राम मंदिर कभी कुछ तो कभी कुछ करना. जनता का जो मुद्दा है, महंगाई, बेरोजगारी उन पर उन लोगों का कम ध्यान रहता है. विभाजन कारी राजनीति को आगे बढ़ा कर कैसे आगे बढ़े उस पर ज्यादा जोर रहता है. उन्होंने कहा कि माननीय नेता ने जो स्थल चुना है, इसी कारण चुना है क्योंकि सीमांचल के इलाके में अल्पसंख्यक 70 प्रतिशत के करीब हैं.
सीएम नीतीश सबको लेकर चलते हैं साथ: मंत्री ने कहा कि उनके नेता का भाव है सभी को साथ लेकर चलें. उन्होंने कहा कि उनके नेता ने 17 साल के शासन काल में जन कल्याण के लिए काम किया है. अशोक चौधरी ने कहा कि माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है लेकिन माहौल बनेगा नहीं क्योंकि बिहार में नीतीश कुमार का शासन है.
"हरएक राजनीतिक दल अपने तरीके से अपनी पार्टी की पैठ को देश में बढ़ाने का प्रयास करता है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी की जो राजनीति है, वो विभाजनकारी राजनीति है. हिंदु-मुश्लिम कराना, विकास के मुद्दों से हटना, कुछ ऐसी बात करना, राम मंदिर, कभी कुछ कभी कुछ, जो जनता का मुद्दा है. महंगाई, जनता के लिए हम कैसे आगे बढ़े, कैसे देश को आगे बढ़ाएं, उसपर उनलोगों का कम ध्यान रहता है और विभाजनकारी पर ज्यादा रहता है. इसिलिए हमको लगता है कि माननीय नेता जो स्थल चुना है, वो भी इसी के कारण चुना है सीमांचल का इलाका, क्योंकि सीमांचल में 70 प्रतिशत अल्पसंख्यक लोग हैं. हमारी नेता ने 17 साल में विकास की योजनाओं को लागू किया है. हमारे नेता की पॉलिटिक्स अलग है. माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है लेकिन बनेगा नहीं, बिहार की जनता ने कभी भी इस तरह के लोगों को जगह नहीं दिया है."- अशोक चोधरी, मंत्री, बिहार सरकार
ये भी पढ़ें- BJP में हैं तो स्वच्छ चिरंजीवी और महापुरुष, अलग होते ही बेईमान, भगवंत खुबा पर भड़के अशोक चौधरी